Oct 05, 2025

Priyanka Yadav

बॉबी डार्लिंग को क्या हुआ? लड़खड़ाती जुबान और चलने में दिक्कत देख फैंस का बैठा दिल


ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग लंबे समय बाद चर्चा में आई हैं। हाल ही में उन्हें शहर में स्पॉट किया गया।  

Source: Instagram


सामने आए वीडियो में एक्ट्रेस को चलने में दिक्कत हो रही है। साथ ही जुबान लड़खड़ा रही है। ये देख सोशल मीडिया यूजर्स चिंता में पड़ गए। 

Source: Instagram


वीडियो में बॉबी डार्लिंग को बगीचे में टहलते देखा गया। उन्हें चलने में दिक्कत महसूस होते देख जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने इसका कारण बताया। 

Source: Instagram


बॉबी डार्लिंग ने कहा, 'दिक्कत हो गई थी, अब ठीक है। थोड़ी सी समस्या थी, ठीक हो जाएगा।'  

Source: Instagram


इस वीडियो को देख फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें क्या हो गया है। साथ ही उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं।  

Source: Instagram