Mar 23, 2025

Priyanka Yadav

2 साल की लाडली को जिम लेकर पहुंचीं बिपाशा, करण ने भी बेटी संग किया वर्कआउट


मदरहुड एन्जॉय कर रहीं बिपाशा

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों पर्दे से दूर मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। वो अपना पूरा समय बेटी की परवरिश में लगा रही हैं। 

Source: instagram


क्यूट वीडियो की शेयर

बिपाशा अपनी लाडली की तस्वीरें और वीडियो फैंस संग शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने बेटी देवी की खास क्लिप शेयर की है जो बेहद क्यूट है।

Source: Instagram


बेटी ने किया वर्कआउट

बिपाशा बसु ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पति करण और बेटी संग जिम पहुंची। खास बात ये रही कि देवी ने भी वर्कआउट किया।

Source: Instagram


वेट्स उठाती दिखी देवी

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की नन्ही परी खेल-खेल में जिम बॉल और वेट्स उठाती दिखी।

Source: Instagram


क्यूट अंदाज के फैंस हुए कायल

कपल की बेटी के इस क्यूट अंदाज के फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। उनका मानना है कि देवी फिटनेस के मामले में अपने माता-पिता पर गई है।

Source: Instagram


देवी को देख फैंस का दिन बन गया

देवी को एक्सरसाइज करते देख फैंस का दिन बन गया। उन्होंने इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसाया है।

Source: Instagram


'मम्मा और पापा की तरह जिम लवर'

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'अपने बच्चे को शनिवार को जिम ले जाएं। मम्मा और पापा की तरह जिम लवर है।'

Source: Instagram


'अलोन' के सेट पर हुई कपल की मुलाकात

बिपाशा और करण की मुलाकात साल 2015 में आई फिल्म 'अलोन' के सेट पर हुई थी।

Source: Instagram


कपल ने 2016 में की शादी

एक साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद लवबर्ड्स ने अप्रैल 2016 में शादी कर ली। 

Source: X


साल 2022 में किया बेटी का स्वागत

कपल ने 12 नवंबर 2022 को अपनी जिंदगी में एक नन्ही परी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने देवी रखा। 

Source: Instagram