Oct 07, 2025

Kirti Soni

अशनूर कौर के हर वीकेंड का वार पर टारगेट होने पर पैरेंट्स का छलका दर्द


‘बिग बॉस 19’ में अशनूर कौर लगातार निशाने पर हैं। वीकेंड का वार के बाद उनकी मां और पापा ने खुलकर शो पर अपनी बात रखी है।

Source: Instagram


अशनूर की मां ने कहा कि हर वीकेंड के वार पर उसे टारगेट किया जा रहा है। वो स्ट्रॉन्ग है, लेकिन उनकी मां को इस बात का डर है कि कहीं वह टूट न जाए। 

Source: Instagram


उन्होंने आगे कहा कि वीकेंड का वार देखने के बाद वह बहुत रोई थीं। उन्हें ऐसा लग रहा था कि जैसे सिर्फ उसी पर सारी भड़ास निकाली जा रही हो। 

Source: Instagram


अशनूर के पापा ने कही, 'वो सभी से अच्छी तरह मिलती है, चाहे मृदुल, गौरव या आवेज हो। अभिषेक से इसलिए ज्यादा बॉन्ड है क्योंकि दोनों पंजाबी हैं।'

Source: Instagram


एक्ट्रेस का मां ने कहा, 'मुझे अशनूर और अभिषेक के बीच सिर्फ दोस्ती दिखती है। फैंस भी उनकी बॉन्डिंग को पॉजिटिव मान रहे हैं।'

Source: Instagram


अशनूर के पापा का कहना है कि गौरव ने उसे बिलकुल सही सलाह दी है। होस्ट ने भी दोनों लोगों को वही बात समझाई है। उन्होंने अपनी बेटी पर गर्व होने की बात भी कही। 

Source: Instagram


बता दें कि सोशल मीडिया पर #WeStandWithAshnoor ट्रेंड कर रहा है। फैंस कह रहे हैं कि वो शो की सबसे रियल और स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं।

Source: Ashnoor Kaur/Instagram