Feb 26, 2025

Sakshi Bansal

Dev Joshi Marriage: दूल्हे राजा बने बालवीर एक्टर, अपनी मंगेतर से नेपाल में रचाई शादी


बालवीर के रोल से घर-घर लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर देव जोशी ने अपनी जिंदगी के प्यार आरती से शादी रचा ली है।

Source: @devjoshi28


देव जोशी ने इस साल जनवरी में अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था। अब उन्होंने अपनी शादी की झलक फैंस को दिखाई है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Source: @devjoshi28


बालवीर स्टार देव जोशी ने नेपाल में आरती के साथ सात फेरे लिए हैं। उन्होंने 25 फरवरी, 2025 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी समारोह की खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं।

Source: @devjoshi28


अपने इस खास दिन पर दुल्हनिया आरती लाल लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं। उनकी वेडिंग ड्रेस में सोने की कढ़ाई और पारंपरिक पैटर्न थे। उन्होंने डुपट्टा सिर के ऊपर ओढ़ा हुआ था।

Source: @devjoshi28


उन्होंने हेवी ज्वेलरी के साथ अपने ब्राइडल लुक को पूरा किया। उन्होंने एक मांग टीका, सोने और मोतियों की बालियां, एक चोकर हार और लेयर्ड नेकलेस पहना था। हाथों में चूड़ियां भी थीं।

Source: @devjoshi28


आरती ने अपने बालों का जूढ़ा बना रखा था। मेकअप हल्का था जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। फैंस को देव की दुल्हनिया का वेडिंग लुक काफी पसंद आ रहा है।

Source: @devjoshi28


दूसरी ओर, बात करें देव की तो उन्होंने एक क्रीम रंग की शेरवानी पहनी थी जिसके साथ एक मैचिंग स्टोल भी था। उन्होंने अपने लुक को पारंपरिक पगड़ी और एक स्टेटमेंट घड़ी के साथ पूरा किया।  

Source: @devjoshi28


देव जोशी ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- अहं त्वदस्मि मदसि त्वम् !मैं तुझसे और तू मुझसे। 25/2/25 ये तारीख हमेशा याद रहेगी। 

Source: @devjoshi28


शादी से पहले देव और आरती ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें भी शेयर की थीं जिनपर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था। हल्दी और मेहंदी समेत सारे फंक्शन नेपाल में ही हुए थे।

Source: @devjoshi28


देव ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपनी पार्टनर से मिलवाया था। कपल ने इंगेजमेंट के बाद कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन किए और बाद में केक काटकर जश्न मनाया।

Source: @devjoshi28