Apr 06, 2025

Sakshi Bansal

Arya 2 Re-Release Day 1: अल्लू अर्जुन ने इस बड़ी फिल्म को पछाड़ा, पहले दिन खूब छापे नोट


अल्लू अर्जुन की ‘आर्या 2’ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो चुकी है। अपनी री-रिलीज पर इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है।

Source: IMDb


ये रोमांटिक एक्शन ड्रामा पहले 2009 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन अब 5 अप्रैल को दोबारा दुनियाभर में रिलीज की गई है।

Source: IMDb


'आर्या 2' ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 3.74 करोड़ की कमाई की है। इसने महेश बाबू की फिल्म Okkadu के पूरे लाइफटाइम री-रन को पीछे छोड़ दिया है।

Source: IMDb


महेश बाबू की Okkadu ने अपने री-रन में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 2.54 करोड़ का टोटल ग्रॉस कलेक्शन किया था।

Source: IMDb


बात करें 'आर्या 2' की तो उसमें अल्लू अर्जुन के साथ काजल अग्रवाल, नवदीप, ब्रह्मानंदम, श्रद्धा दास, मुकेश ऋषि भी नजर आए थे। इसका निर्देशन सुकुमार ने किया था।

Source: IMDb