Arya 2 Re-Release Day 1: अल्लू अर्जुन ने इस बड़ी फिल्म को पछाड़ा, पहले दिन खूब छापे नोट
अल्लू अर्जुन की ‘आर्या 2’ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो चुकी है। अपनी री-रिलीज पर इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है।
Source: IMDb
ये रोमांटिक एक्शन ड्रामा पहले 2009 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन अब 5 अप्रैल को दोबारा दुनियाभर में रिलीज की गई है।
Source: IMDb
'आर्या 2' ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 3.74 करोड़ की कमाई की है। इसने महेश बाबू की फिल्म Okkadu के पूरे लाइफटाइम री-रन को पीछे छोड़ दिया है।
Source: IMDb
महेश बाबू की Okkadu ने अपने री-रन में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 2.54 करोड़ का टोटल ग्रॉस कलेक्शन किया था।
Source: IMDb
बात करें 'आर्या 2' की तो उसमें अल्लू अर्जुन के साथ काजल अग्रवाल, नवदीप, ब्रह्मानंदम, श्रद्धा दास, मुकेश ऋषि भी नजर आए थे। इसका निर्देशन सुकुमार ने किया था।