Mar 07, 2025
Sakshi Bansalअरमान मलिक के बेटे जैद
यूट्यूबर अरमान मलिक के बेटे जैद को गंभीर बीमारी हो गई है। अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के बेटे हैं जैद।
Source: Armaan Malik/Instagram
अरमान और कृतिका मलिक के बेटे हैं जैद
Source: instagram
कृतिका के बेटे जैद को है रिकेट्स
Source: instagram
बेटे जैद की बीमारी को लेकर रोने लगीं कृतिका
Source: youtube
पायल मलिक भी हुईं परेशान
व्लॉग में कृतिका के साथ साथ उनकी सौतन और अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक भी देखी जा सकती हैं। उन्होंने जैद की मेडिकल रिपोर्ट दिखाई है।
Source: instagram
रिकेट्स में हड्डियां मुलायम हो जाती हैं
रिकेट्स में बच्चों की हड्डियां मुलायम हो जाती हैं जिससे वे आसानी से टूट सकती हैं। ये विटामिन डी, कैल्शियम और फास्फोरस की कमी के कारण होता है।
Source: instagram
कृतिका का रो-रोकर बुरा हाल
Source: youtube
पायल भी काफी परेशान हैं
कृतिका की तरह पायल भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि उन्हे इतनी बीमारियां हैं। अगर एक और हो जाती तो क्या हो जाता। कम से कम बच्चे को तो कुछ नहीं होता।
Source: youtube
बच्चों पर गंदे कमेंट करने पर भड़कीं कृतिका
कृतिका ने आगे कहा कि लोग बच्चों को लेकर बेकार कमेंट करते हैं जिससे उनका दिमाग खराब हो जाता है। पायल ने कहा कि आप हमें बोल दो लेकिन बच्चों को नहीं।
Source: Payal Malik/Instagram
पायल बोलीं- बद्दुआ मत दो
उन्होंने कहा- जैद जब 19 महीने का था, तब टेस्ट करवाया था। तब कुछ नहीं था। कहते हैं कि बद्दुआ पत्थर को भी फाड़ देती है। बच्चों को बद्दुआ मत दो।
Source: instagram