Feb 02, 2025

Sakshi Bansal

मलाइका से ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर को मिला नया प्यार? रिवील किया शादी का प्लान


अर्जुन कपूर जल्द फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ में नजर आएंगे। इस बीच, उन्होंने अपनी रियल लाइफ मैरिज प्लान को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।  

Source: Varinder Chawla


अर्जुन कपूर अक्सर अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। खबरों की माने तो, उनका कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप हुआ है। 

Source: Instagram


अर्जुन कपूर हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे जहां उन्होंने पहली बार शादी को लेकर अपने प्लान के बारे में रिवील किया। 

Source: IMDb


अर्जुन कपूर से उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में 2 स्टेट्स फेम एक्टर कहते हैं- “अब होगी तो आप सबको बता दूंगा। आज तो फिल्म की चर्चा और फिल्म को सेलिब्रेट करने का मौका है”। 

Source: Instagram


उन्होंने आगे कहा- “मैं फिल्म के बारे में बात करना चाहता हूं। पहले ही मेरी पर्सनल लाइफ के ऊपर खूब बातें बन चुकी हैं। जब समय सही होगा तो मुझे कोई झिझक नहीं होगी”।  

Source: Varinder Chawla


गुंडे स्टार कहते हैं- “आप सब जानते हैं कि एक इंसान के रूप में मैं कैसा हूं। मुझे 'मेरे हस्बैंड की बीवी' को सेलिब्रेट करने दीजिए। जब मेरी बीवी की बात आएगी हम सही वक्त में बात करेंगे उसके बारे में”। 

Source: Varinder Chawla


अर्जुन और मलाइका ने अभी तक अपने ब्रेकअप की अफवाहों पर खुलकर बात नहीं की। हालांकि, पिछले साल एक्टर ने कंफर्म किया था कि वो सिंगल हैं जिससे साबित होता है कि वो मलाइका से वाकई अलग हो चुके हैं। 

Source: Instagram