Mar 22, 2025

Sakshi Bansal

जल्द गुड न्यूज देंगी आलिया? सोच रखा है दूसरे बच्चे का नाम, रणबीर ने भी दिया हिंट


आलिया-रणबीर का दूसरा बेबी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा उनकी आंखों का तारा है। ऐसे में अब कपल ने हिंट दिया है कि वो जल्द दूसरा बेबी भी कर सकते हैं। 

Source: Varinder Chawla


आलिया-रणबीर का दूसरा बेबी

आलिया ने एक पॉडकास्ट में दूसरा बच्चा करने को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा कि राहा का नाम उनके होने वाले भाई को ध्यान में रखकर ही चुना गया है। 

Source: Varinder Chawla


आलिया-रणबीर का दूसरा बेबी

उनके बाद अब रणबीर ने मैशेबल इंडिया को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने उनके बारे में सबसे ज्यादा गूगल किए जाने वाले सवालों के जवाब दिए। 

Source: X


आलिया-रणबीर का दूसरा बेबी

सवाल था कि क्या रणबीर जल्द ही नया टैटू बनवाएंगे। एक्टर ने कहा- "अभी तक नहीं बनवाया, उम्मीद है कि जल्द ही बनवाऊं। 8 तारीख या कुछ और, मुझे नहीं पता"। 

Source: Varinder Chawla


आलिया-रणबीर का दूसरा बेबी

रणबीर ने कहा-वो अपने बच्चों के नाम का भी टैटू बनवा सकते हैं। उनकी फोटो वायरल हुई थी जिसमें उनके कंधे पर राहा का नाम लिखा था लेकिन ये कंफर्म नहीं है। 

Source: Alia Bhatt-Ranbir Kapoor


आलिया-रणबीर का दूसरा बेबी

उनसे पहले आलिया ने जय शेट्टी के पॉडकास्ट में कहा था कि उन्होंने तो अपनी दूसरी संतान का नाम भी सोच रखा है अगर वो लड़का हुआ तो।  

Source: Instagram


आलिया-रणबीर का दूसरा बेबी

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने और रणबीर ने फैमिली ग्रुप में लड़का-लड़की के नाम पूछे। तब काफी नाम सामने आए जिसमें से उन्हें लड़के का एक नाम पसंद आया।  

Source: X


आलिया-रणबीर का दूसरा बेबी

नीतू ने राहा नाम बताया था और कहा कि अगर उनका बेटा होता है तो राहा के नाम से उसका नाम सही बैठेगा। उन्होंने लड़का-लड़की के नाम का कॉम्बिनेशन बताया।  

Source: Varinder Chawla


आलिया-रणबीर का दूसरा बेबी

आलिया भट्ट ने कहा कि उन्होंने और रणबीर कपूर ने बेटा और बेटी दोनों के नाम सोच रखे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनका बेटा हुआ तो वो ये नाम रख देंगी। 

Source: Instagram


आलिया-रणबीर का दूसरा बेबी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में शादी रचाई थी और फिर उसी साल नवंबर में अपनी लाडली बेटी को जन्म दिया जिसका नाम कपल ने राहा रखा है।  

Source: Varinder Chawla