May 02, 2025
Sakshi Bansalबॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 1 मई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। दुनियाभर से उनके फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए उनपर प्यार बरसाया।
Source: Anushka sharma birthday
अब बैंड बाजा बारात स्टार ने फैंस को उन्हें बर्थडे विश करने के लिए थैंक्यू कहा है। उन्होंने लिखा- “बर्थडे लव के लिए धन्यवाद”।
Source: Instagram
अनुष्का शर्मा ने अपनी एक फोटो भी शेयर की जिसमें वो पिंक और वाइट कोर्ड-सेट में नजर आ रही हैं। यानि उन्होंने घर में चिल करते हुए अपना बर्थडे बिताया।
Source: instagram
अनुष्का शर्मा की स्माइल ने फैंस का दिल चुरा लिया है। किसी ने उन्हें ‘सनशाइन’ बताया तो कोई कमेंट करता है- ‘संतूर मम्मा’।
Source: Instagram
अनुष्का के बर्थडे पर उनके पति विराट कोहली का पोस्ट भी वायरल हो गया था। क्रिकेटर ने एक अनसीन फोटो के साथ अपनी लाइफ पार्टनर को विश किया।
Source: Anushka sharma birthday
अनुष्का शर्मा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। अब वो झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी जो इस साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है।
Source: Instagram