Oct 04, 2025

Rupam Kumari

सगाई पर बेटी अंशुला और दामाद को बोनी कपूर ने दिया आशीर्वाद, तो अर्जून ने किया ये काम


बोनी कपूर की बेटी अंशुला ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है।

Source: Instagramm


अंशुला ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में पूरा कपूर खानदान साथ नजर आया। 

Source: Instagram


फोटो शेयर करने के साथ ही अंशुला ने एक भावुक नोट भी लिखा है।

Source: Instragram


 फोटोज में अंशुला अपने भाई अर्जुन कपूर, बहनें जान्हवी, खुशी कपूर और अपने पिता बोनी कपूर के साथ नजर आ रही हैं। 

Source: Anshula Kapoor's engagement


एक फोटो में बोनी कपूर बेटी अंशुला और दामाद रोहन को आशीर्वाद देते नजर आए।

Source: Instagram


 अंशुला के रोका सेरेमनी में बोनी कपूर काफी खुश नजर आ रहे थे। वो बेटी के साथ डांस करते भी नजर आए। 

Source: Anshula Kapoor's engagement


एक फोटा में रोहन अपनी दोनों सालियों जाह्नवी और खुशी के साथ मस्ती करते नजर आए। 

Source: Anshula Kapoor's engagement


अंशुला ने सोशल मीडिया पर रोका की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो मां की फोटो के साथ नजर आई। 

Source: Anshula Kapoor's engagement


रोका सेरेमनी में अंशुला के भाई अर्जुन रोहन को टीका लगाते नजर आए।

Source: Instagram