Feb 22, 2025
Priyanka Yadavविक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' थिएटर्स में जमकर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अबतक 242 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
Source: Republic
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। विक्की कौशल ने 'छावा' में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाया है।
Source: Republic
विक्की कौशल की परफॉर्मेंस को जबरदस्त तारीफें मिल रही हैं। 'छावा' की सक्सेस के बीच एक महिला ने एक्टर की सिर से लेकर पांव तक नजर उतारी। इसका वीडियो खुद विक्की ने शेयर किया है।
Source: Instagram
शेयर किए गए वीडियो में हाउस हेल्प विक्की की नजर उतारती दिखाई दे रही हैं। हाउस हेल्प आशा ताई ने हाथ में कुछ लेकर विक्की के चारों ओर घुमाकर उनकी नजर उतारी।
Source: Instagram
इस दौरान एक्टर हाथ जोड़े खड़े रहे। विक्की ने कैप्शन लिखा- 'आशा ताई ने मुझे बढ़ते देखा है। कद में और जीवन में, दोनों में। कल उन्होंने छावा देखी और मेरी नजर उतारने की जिद्द की।'
Source: Instagram
विक्की ने आगे लिखा- 'ये हमेशा से उनका प्यार दिखाने और मुझे नजर से बचाने का तरीका रहा है। मैं उन्हें अपने जीवन में पाकर बहुत खुश हूं!'
Source: Varinder Chawla
इस प्यारी सी वीडियो ने फैंस का दिल छू लिया। उन्होंने आशा ताई और विक्की के बीच की बॉन्डिंग की जमकर तारीफ की।
Source: X
Sacnilk ने फिल्म ‘छावा’ के आठवें दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जिनकी मानें तो विक्की कौशल स्टारर फिल्म ने डे 8 पर करीब 23 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Source: Republic
आठ दिनों के बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 242.25 करोड़ रुपये हो चुका है।
Source: youtube
कलेक्शन को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि ‘छावा’ आज ही 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।
Source: X