Mar 23, 2025
Ruchi Mehraअली-जैस्मिन का बड़ा फैसला
टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन 5 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
Source: Instagram
फैंस को है शादी का इंतजार
जहां फैंस को तो लंबे समय से इंतजार इनकी शादी का है। अभी कपल ने अपनी शादी को लेकर तो कोई फैसला नहीं किया है।
Source: Instagram
लिव इन में रहेंगे दोनों
लेकिन इससे पहले दोनों ने लिव इन में एक साथ रहने वाले हैं। अली और जैस्मिन ने एक व्लॉग के जरिए इसकी जानकारी फैंस को दी।
Source: Instagram
रिश्ते का नया सफर
इन्होंने बताया कि वह अब साथ रहने वाले हैं और यह उनके रिश्ते का एक नया सफर होगा। अली ने कहा कि हमने ये फैसला 5 साल बाद लिया।
Source: Instagram
रहेंगे साथ, लेकिन कमरे अलग होंगे
उन्होंने कहा कि साथ रहने के लिए हमें एक बड़ा घर चाहिए था, जो काफी मुश्किल से मिला। अली ने बताया कि हम साथ में रहेंगे, लेकिन हमारे कमरे अलग-अलग होंगे।
Source: Instagram
पैरेंट्स को मनाने में लगा समय
उन्होंने यह बताया कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए पैरेंट्स को मनाने में बहुत समय लग गया।
Source: Instagram
अली-जैस्मिन ने लिया 6BHK
अली-जैस्मिन ने साथ में रहने के लिए 6 BHK लिया है जिसे वो 4BHK में बदलेंगे। जैस्मिन खुद इस घर को सजाएंगी।
Source: Instagram
फैसले से फैंस खुश
अली-जैस्मिन के इस फैसले पर जहां उनके ढेरों चाहने वाले तो सपोर्ट कर रहे हैं और कपल से जल्द शादी की गुड न्यूज देने को भी कह रहे हैं।
Source: Instagram
तो कुछ लोग क्यों उठा रहे सवाल?
तो इस बीच कुछ लोग उनके फैसले पर सवाल खड़े करते भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने उनके फैसले पर कमेंट कर कहा, "हमारे धर्म में इसकी इजाजत नहीं।"
Source: Instagram
लोगों ने बरसाया कपल पर प्यार
ऐसे ही कई लोगों ने अली-जैस्मिन के साथ रहने के फैसले पर सवाल उठाए। हालांकि कपल के ढेरों फैंस यही कहते दिखे कि इनकी जोड़ी को किसी की नजर न लगें।
Source: Instagram