Mar 02, 2025
Sakshi Bansalराहा कपूर की क्यूटनेस पर फिदा फैंस
मशहूर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा की क्यूटनेस का हर कोई दीवाना है। जैसे ही बेबी कपूर की कोई भी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर आता है तो वो तुरंत ही वायरल हो जाता है।
Source: Instagram
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की बेटी राहा
आलिया और रणबीर ने सबसे पहले डेढ़ साल पहले क्रिसमस पर अपनी लाडली की झलक पहली बार दुनिया को दिखाई थी। लोगों ने राहा को अपने दादा ऋषि कपूर की फोटोकॉपी बताया था।
Source: Varinder Chawla
राहा कपूर हैं पैपराजी फेवरेट
उसके बाद से राहा कपूर को अक्सर पैपराजी अपने कैमरे में कैद करते रहे हैं। कपल ने भी कभी अपनी बेटी का चेहरा नहीं छुपाया और उसे हर जगह अपने साथ बड़ी आराम से ले जाते थे।
Source: Manav Manglani/Instagram
आलिया भट्ट के प्रोफाइल पर राहा की तस्वीरें
रणबीर कपूर तो इंस्टाग्राम पर नहीं हैं लेकिन आलिया भट्ट की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वो कई बार अपनी बेटी राहा की तस्वीरें शेयर कर फैंस को सरप्राइज दे चुकी हैं।
Source: Alia Bhatt/Instagram
आलिया ने डिलीट की राहा की तस्वीरें
हालांकि, अब फैंस को करारा झटका लग गया है। उन्होंने नोटिस किया है कि कैसे आलिया की प्रोफाइल में राहा की एक भी फोटो नहीं है। इसका मतलब है कि आलिया ने बेटी की तस्वीरें हटा दी हैं।
Source: X
आलिया भट्ट का बड़ा फैसला
आलिया भट्ट के इस कदम ने फैंस को हैरान कर दिया है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि एक्ट्रेस ने अचानक इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया है।
Source: Instagram
आलिया भट्ट के कदम को फैंस ने सराहा
इस बीच, बहुत से फैंस ऐसे भी हैं जो आलिया भट्ट के इस कदम को सराह रहे हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर बेरहम ट्रोलिंग देखते हुए एक्ट्रेस का फैसला एकदम ठीक है।
Source: Instagram
आलिया-रणबीर की पैपराजी से रिक्वेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहा की तस्वीरें हटाने के अलावा आलिया और रणबीर ने पैपराजी से भी उनकी बेटी की तस्वीरें क्लिक ना करने की रिक्वेस्ट की है।
Source: Varinder Chawla
सैफ अली खान और करीना कपूर का फैसला
उनका ये कदम सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले के बाद आया है। सैफ अपने बेटे जेह को बचा रहे थे जब चोर ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। तब कपल ने पैपराजी से उनके बच्चों को क्लिक ना करने के लिए कहा था।
Source: Varinder Chawla
करीना की पैपराजी से रिक्वेस्ट
फैंस का मानना है कि सैफ और करीना के फैसले से प्रेरित होकर आलिया और रणबीर ने भी ये फैसला लिया है। उन्होंने पैपराजी से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए कहा है।
Source: Instagram