Mar 03, 2025

Priyanka Yadav

Oscars: Adrien Brody और Halle Berry ने फिर किया Liplock, 22 साल पहले भी kiss से मचा चुके हैं बवाल


डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर 2025 का आगाज

ऑस्कर अवॉर्ड 2025 का आगाज लॉस एंज्लिस के डॉल्बी थिएटर में हो चुका है। रेड कार्पेट पर सितारों ने फैशन का जलवा बिखेरा।

Source: x


रेड कार्पेट से छाए फोटो-वीडियो

ऑस्कर के रेड कार्पेट से तमाम फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जो यकीनन शानदार हैं।

Source: x


एड्रियन-हैली का वीडियो वायरल

इस बीच पॉपुलर अमेरिकन एक्टर एड्रियन ब्रॉडी और एक्ट्रेस हैली बैरी का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।

Source: IMDb


22 साल बाद ऑस्कर में दिख दोनों सितारे

दरअसल, रेड कार्पेट पर पोज देते वक्त एड्रियन मीडिया से बातचीत में लगे होते हैं कि तभी वहां हैली आ जाती हैं।

Source: x


लोगों ने की हूटिंग

दोनों सितारों को लिपलॉक करते देख वहां मौजूद लोग जोरों से हूटिंग करने लगते हैं। लिपलॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

Source: x


किसिंग मोमेंट रीक्रिएट

बता दें कि एड्रियन ब्रॉडी और एक्ट्रेस हैली बैरी ने 22 साल बाद ऑस्कर में अपना किसिंग मोमेंट रीक्रिएट किया है।

Source: x


फैंस को आई 2003 ऑस्कर की याद

ऑस्कर अवॉर्ड 2025 में एड्रियन ब्रॉडी और हैली बैरी के इस लिपलॉक मोमेंट ने फैंस को 2003 ऑस्कर की याद दिला दी।

Source: x


2003 में किया था एक-दूजे को किस

साल 2003 में एड्रियन ब्रॉडी को 'द पियानिस्ट' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। ये अवॉर्ड जीतने के बाद एड्रियन और हैली ने एक-दूजे को किस कर लिया था।

Source: x


एक बार फिर दोनों ने बटोरी लाइमलाइट

अब 2003 के बाद 2025 में एड्रियन और हैली ने एक-दूजे को किस कर लाइमलाइट बटोर ली।

Source: x


एड्रियन को 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए मिला अवॉर्ड

 इस बार भी ऑस्कर 2025 में एड्रियन ब्रॉडी को 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।

Source: x