Dec 25, 2024

Sakshi Bansal

एडल्ट मूवीज बनाती हो... Elvish Yadav से शादी करना चाहती है ये एक्ट्रेस! यूट्यूबर ने ऐसे कर दिया रोस्ट


मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव अपनी नई सीरीज ‘फोड़कास्ट’ लेकर आए हैं जिसमें वो अपने मेहमानों को रोस्ट करते हैं। हालिया एपिसोड में अदिति मिस्त्री पहुंची थीं। 

Source: ani


अदिति मिस्त्री को ‘बिग बॉस 18’ के लिए जाना जाता है। वो शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर गई थीं लेकिन जल्दी शो से बाहर हो गईं। अब वो एल्विश यादव के पॉडकास्ट में नजर आएंगी।

Source: instagram


एल्विश यादव ने इस एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें वो अदिति की जमकर टांग-खिंचाई करते नजर आ रहे हैं। वो अदिति के एडल्ट कंटेंट का मजाक बनाते नजर आए।

Source: X


प्रोमो में एल्विश के एक के बाद एक पंचलाइन सुने जा सकते हैं। वो कहते हैं- 'ओयो या डांसिंग कार, मैं आपको म्यूट पर देखता हूं। ये जब पैदा हुई थीं तो इन्हें बर्थ सर्टिफिकेट की जगह ए सर्टिफिकेट मिला'। 

Source: Elvish Yadav/YouTube


एल्विश उनसे आगे पूछते हैं- 'कभी एडल्ट मूवी देखते हुए पकड़ी गई हो' जिसके जवाब में अदिति कहती हैं- 'मैं एडल्ट मूवी नहीं देखती'। फिर यूट्यूबर ने कहा- 'अच्छा एडल्ट मूवी केवल बनाते हो'।

Source: youtube


अदिति आगे एल्विश को प्रपोज कर देती हैं। वो कहती हैं- 'आप मुझे बहुत-बहुत पसंद हो यार, क्या आप मुझसे शादी करोगे। हां बोल दो यार, कैसा लगेगा अदिति एल्विश यादव'।

Source: youtube


ये कहते हुए अदिति उनके पास चली जाती हैं। एल्विश शरमाने लगते हैं। वो अंत में कहते हैं- 'भाई, कोई पहली बार आया है जिसने मेरी बोलती बंद की है'।

Source: youtube