Aadar-Alekha Mehendi: रणबीर-आलिया से लेकर करिश्मा-करीना तक... प्री-वेडिंग इवेंट में इन सितारों ने लगाई रौनक
आदर जैन के मुंबई में प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। वो जल्द अलेखा आडवाणी संग शादी रचाने वाले हैं। बीती रात कपल की मेहंदी सेरेमनी आयोजित की गई थी।
Source: @aadarjain
मुंबई के वर्ली में NSCI क्लब में आदर जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी रखी गई थी जिसमें बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों को शिरकत करते देखा गया।
Source: Varinder Chawla
सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन भी अच्छे मूड में फंक्शन में पहुंचीं। उन्होंने ब्लू और रेड कलर का एथनिक आउटफिट पहना हुआ था। उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को ग्रीट किया।
Source: Varinder Chawla
आदर के कजिन रणवीर कपूर भी अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ मेहंदी सेरेमनी का हिस्सा बने। कपल ने वेन्यू पर पहुंचकर आलिया की मां सोनी राजदान के साथ पैपराजी को पोज दिए।
Source: Varinder Chawla
करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी सजधज कर अपने बुआ के बेटे की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने के लिए एक साथ वेन्यू पर पहुंची थीं। दोनों बहनों ने अपनी मौजूदगी से इवेंट में चार चांद लगा दिए।
Source: Varinder Chawla
रणवीर कपूर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी फैमिली फंक्शन के लिए तैयार नजर आईं। दोनों मां-बेटी ने मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दिए।
Source: Varinder Chawla
दूल्हे राजा आदर जैन के भैया-भाभी अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा ने भी अपने एथनिक लुक से मेहंदी नाइट में आग लगा दी। कपल ने मीडिया के सामने प्यार भरे पोज देते हुए सबको वेलकम किया।