Priyanka Yadav

National Film Award: बेस्ट एक्टर बने ऋषभ शेट्टी,मानसी पारेख-नित्या मेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का मंगलवार यानि 8 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजन हुआ। इस साल दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को सबसे प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Source: ANI

कन्नड़ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर ऋषभ शेट्टी (कांतारा) को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। कांतारा साल 2022 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। 

Source: ANI

बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नित्या मेनन को चुना गया। उन्हें द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया।

Source: ANI

मानसी पारेख को 'कच्छ एक्सप्रेस' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। वहीं बेस्ट फीचर फिल्म के लिए 'अट्टम' को चुना गया।

Source: ANI

एआर रहमान को ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ के लिए बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Source: ANI

 मनोज बाजपेयी को ‘गुलमोहर’ के लिए बेस्ट एक्टर के तौर पर स्पेशल मेंशन का नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 शिवा’ को बेस्ट VFX का अवॉर्ड मिला।

Source: ANI

वहीं प्रीतम को ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 शिवा’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 शिवा’ को बेस्ट VFX का अवॉर्ड मिला।

Source: ANI

नीना गुप्ता को फिल्म 'ऊंचाई' में बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल कैटेगिरी में नेशनल अवॉर्ड मिला।

Source: ANI

श्रीपथ पी.के को मलिकप्पुरम के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार कैटेगरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है।

Source: ANI

तमिल डायरेक्टर मणिरत्नम को उनकी फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ के लिए बेस्ट तमिल फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Source: ANI

Next Story