Jul 20, 2024

Priyanka Yadav

शादी के 3 महीने बाद आरती सिंह को सता रही मां की याद, बोलीं- 'पूरी जिंदगी...'


गोविंदा की भांजी और आरती सिंह की शादी को 3 महीने होने जा रहे हैं। इन दिनों वो अपने पति दीपक चौहान संग नई जिंदगी के पलों को एन्जॉय कर रही हैं।

Source: Arti Singh


अब शादी के काफी समय बाद आरती ने विदाई की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो अपनी मां संग नजर आ रही हैं।

Source: Arti Singh


विदाई की तस्वीरों में मां-बेटी इमोशनल दिखाई दे रही हैं। शेयर की गई तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि आरती आज अपनी मां को कुछ ज्यादा ही मिस कर रही हैं।

Source: Arti Singh


मां को याद करते हुए आरती ने दिल छू लेने वाली फोटोज शेयर कीं। कैप्शन में लिखा- 'मां मेरी सब कुछ..'

Source: Arti Singh


'मुझे लगता है कि मैं उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करती हूं, लेकिन यही मेरी प्यार की भाषा है। आई लव यू मम्मा। मैं सारी जिंदगी आपका ख्याल रखना चाहती हूं। अब आप मेरी बेबी की तरह हो।'

Source: Arti Singh


बता दें कि आरती सिंह को जिन्होंने पाल पोसकर बड़ा किया, वो उन्हें ही अपनी मां मानती हैं। एक्ट्रेस की असली मां का निधन हो चुका है।

Source: Arti Singh