Dec 24, 2024

Shubhamvada Pandey

आप जो प्‍यार देते हैं वो...युजवेंद्र चहल के इस पोस्‍ट ने बढ़ाई फैंस की टेंशन, क्या धनश्री से खत्म हो रहा 4 साल का रिश्‍ता?


साल 2024 में हार्दिक पांड्या और सानिया मिर्जा के तलाक के बाद से भारतीय फैंस इस बात से डरे ही रहते हैं कि कब कौन सा कपल सेपरेशन की बात बोल दे। 

Source: @mirzasaniar/instagram


हार्दिक पांड्या ने 2020 में नताशा स्टेनकोविक के साथ लव मैरिज की थी। सानिया मिर्जा ने भी सारी सरहदें पार कर पाकिस्तानी क्रिकेटर शओएब मलिक से 2010 में लव मैरिज की थी। 

Source: Instagram


लेकिन इन दोनों ही शादियों का अंत 2024 में हो गया। सानिया का शोएब से तो हार्दिक पांड्या का नताशा से साल 2024 में तलाक हो गया। 

Source: X


हाल ही में युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा की शादी को चार साल पूरे हो गए। पर इस कपल ने एनिवर्सरी पर एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया।  

Source: Instagram


हालांकि चहल ने इंस्टा स्टोरी पर एक मैसेज जरूर शेयर किया जिसके बाद से फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं इस कपल का हाल भी तो हार्दिक-नताशा जैसा नहीं होगा। 

Source: Instagarm


चहल ने अपनी एनिवर्सरी वाले दिन ही इंस्टा स्टेरी लगाई जिसमें लिखा हुआ था अगर कोई आपके रास्ते में आता है तो उसे इग्नोर करें। अगर कोई आपकी जिंदगी से चला जाता है तो जाने दें। 

Source: Instagram


लेकिन आप जिस आप जो प्यार देते हैं वो कभी बेकार नहीं होता। चहल के इस पोस्ट ने फैंस के दिल की धड़कन काफी बढ़ा दी है। 

Source: Instagram


एनिवर्सरी के दिन इस कपल ने एक दूसरे के लिए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया। जबकि ये दोनों सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं।  

Source: Instagram


लंबे समय से न तो चहल के इंस्टाग्राम में धनश्री दिखाई दे रही हैं और न ही धनश्री के पेज पर चहल की फोटो दिख रही है। 

Source: Instagram