February 8, 2024Shubhamvada Pandey

कोहली से लेकर यश धुल तक... U19 World Cup के वो खिलाड़ी जो बने टीम इंडिया के स्टार प्लेयर

U19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अभी तक एक भी मुकाबले में हार का सामना नही किया। इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है। भारत को खिताब जिताने वाले ये रहे पांच कप्तान।

Source: Instagram

भारत ने पहली बार साल 2000 में अंडर19 वर्ल्ड कप जीता था। यह क्रिकेट इतिहास का तीसरा अंडर19 वर्ल्ड कप था, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) कर रहे थे।

Source: social media

आठ साल बाद 2008 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बतौर कप्तान भारत को अंडर19 वर्ल्ड कप का विजेता बनाया। ये दूसरी बार था जब टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में खिताब जीता।

Source: Social media

इस एलीट क्लब में शामिल होने वाले तीसरे कप्तान उन्मुक्त चंद बने। उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) जिन्होंने अंडर19 वर्ल्ड कप फाइनल में सेंचुरी लगाई थी और अब वे देश छोड़कर अमेरिका जा बसे हैं।

Source: social media

भारत ने चौथी बार अंडर19 वर्ल्ड कप का खिताब 2018 में जीता। इस बार भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ थे। पृथ्वी शॉ (, Prithvi Shaw) टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं।

Source: social media

भारत ने पांचवीं बार अंडर19 वर्ल्ड कप का खिताब यश धुल (Yash Dhull) की कप्तानी में 2022 में जीता। यश धुल इन दिनों दिल्ली की रणजी टीम में शामिल हैं।

Source: social media