Jan 22, 2025

Shubhamvada Pandey

कोलकाता में गरजा अभिषेक शर्मा का बल्ला, टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो


भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया जहां भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की।  

Source: BCCI.TV


भारत की इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया की जीत में अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन ने चार चांद लगाए।  

Source: BCCI.TV


जीत के लिए 133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को आतिशी शुरुआत दिलाने में संजू सैमसन की भूमिका अहम रही। सैमसन ने 20 गेंद में 26 रन बनाए। उन्होंने गस एटकिंसन के एक ओवर में 22 रन जड़ दिए। 

Source: BCCI.TV


अभिषेक शर्मा ने जीत के लिए मिले 133 रन के लक्ष्य का पीछा आतिशी अंदाज में किया और 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 34 गेंद में 79 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े।  

Source: BCCI.TV


टी20 फॉर्मेट में बतौर उपकप्तान बुधवार को शुरुआत करते हुए अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। अक्षर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। 

Source: BCCI.TV


वरुण चक्रवर्ती ने ENG के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में ऐसा फंसाया कि मैच ही हार गए। चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने बटलर, हैरी ब्रूक और लिविंगस्टोन का शिकार किया। 

Source: BCCI.TV


अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। अर्शदीप ने अपने स्पेल के पहले दो ओवर में इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स फिल साल्ट और बेन डकेट को चलता कर दिया। 

Source: X/ BCCI