T20 World Cup में पंत-सैमसन की एंट्री, रिंकू-गिल को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय खिलाड़ी और 4 रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सूचना दी है।
Source: instagram
टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाएंगे। टीम इंडिया के स्क्वॉड में इस बार काफी बड़ी फेर-बदल देखने को मिली है।
Source: AP
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फिर से एक बार टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखेंगे। वहीं उपकप्तानी के लिए सिलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताया है।
Source: instagram
लंबे समय बाद ऋषभ पंत को टीम इंडिया में जगह दी गई है। दिसंबर 2022 में पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद से वे क्रिकेट की दुनिया से दूर चल रहे हैं।
Source: BCCI
आईपीएल 2022 में पंत ने अपने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिली है। पंत के साथ संजू सैमसन को भी टीम में जगह दी गई है।
Source: AP
शुभमन गिल और रिंकू सिंह को स्क्वॉड में नही बल्कि रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह दी गई है। बोर्ड के इस फैसले के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस टीम सिलेक्टर्स पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं।