Shubhamvada Pandey
Shubman Gill Birthday: महलों जैसा घर और लग्जरी कारों के शौकीन है शुभमन गिल, जानें नेटवर्थ
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल की पहचान दुनिया में एक दमदार बल्लेबाज की बन गई है। शुभमन का जन्म 8 सितंबर 1999 में हुआ था और आज वे अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं।
Source: Instagram
इसी साल जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल को टीम इंडिया के कप्तान बने भी थे और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाव्बे को 3-0 से हराया था। गिल के जन्मदिन पर आइए जानते हैं कितनी है उनकी नेटवर्थ?
Source: Instagram
शुभमन गिल की नेटवर्थ रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल फरवरी तक उनकी नेटवर्थ 34 करोड़ हो गई थी। शुभमन गिल की कमाई का मुख्य जरिया बीसीसीआई और आईपीएल से मिलने वाली सैलरी है।
Source: Instagram
बीसीसीआई में शुभमन गिल के पास ग्रेड बी का कॉन्ट्रैक्ट है, जिसमें उन्हें करीब हर साल 5 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में मिलती हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मैचों में उनकी फीस भी आती है।
Source: Instagram
IPL में गिल को गुजरात टाइटंस से करीब 8 करोड़ रुपए हर साल मिलते हैं। इसके अलावा गिल कई बड़े ब्रांड के विज्ञापन में नजर आ चुके हैं। इस तरह ब्रांड इंडोर्समेंट से भी शुभमन की मोटी कमाई हो जाती है।
Source: Instagram
शुभमन गिल को लग्जरी कार का भी बहुत शौक है। उनके पास टॉप मॉडल की महिंद्रा थार है , जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए है। इसके अलावा उन्होंने रेंज रोवर कार भी खरीदी है, जिसकी कीमत 80 लाख है।
Source: Instagram
रेंज रोवर के अलावा गिल के पास मर्सिडीज बेंज E350 मॉडल की कार है जो करीब 1 करोड़ में आती है। वहीं बात करें शुभमन गिल के घर की उनका घर किसी राजा के महल से कम नहीं है।
Source: Instagram
Next Story