Shubhamvada Pandey

शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा! पर बदकिस्मती नहीं छोड़ रही 'गब्बर' का साथ

शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्‍यास का एलान किया। शिखर धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे।

Source: Instagram

शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने संन्यास का एलान किया। धवन 14 साल भारतीय टीम के लिए खेले। हालांकि इसके बाद भी उन्‍हें फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Source: Instagram

टीम इंडिया में शिखर धवन जैसे और भी खिलाड़ी है जिनको फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से इंडियन क्रिकेटर हैं जिन्‍हें फेयरवेल मैच नहीं मिला।

Source: Instagram

पूर्व भारतीय कप्तान MS Dhoni ने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में खेला था। जिसमें वे रन आउट हो गए थे। इसके बाद धोनी ने 15 अगस्त 2020 को क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Source: PTI

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2013 में खेला था। इससे बाद उन्‍हें टीम में मौका नहीं मिला। 2015 में सहवाग ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Source: PTI

सुरेश रैना ने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच 17 जुलाई, 2018 को इंग्‍लैंड टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था। धोनी के साथ ही सुरेश रैना ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

Source: PTI

वनडे विश्‍व कप 2011 की जीत के हीरो रहे युवराज सिंह को फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था।

Source: PTI

Next Story