Nov 15, 2024

Shubhamvada Pandey

IND vs SA: चौथे टी20 में इंद्रदेव बिगाड़ेंगे खेल का मजा? जानें जोहान्सबर्ग के मौसम का हाल


IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।  

Source: BCCI


सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 61 रनों से जीत हासिल की। इसके बाद से दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट हराया। 

Source: X- @BCCI


तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की ओर से तिलक वर्मा ने शानदार 107 रनों की शतकीय पारी खेलते हुए भारत को 11 रनों से विजेता बनाया। अब सीरीज का चौथा टी20 मैच जोहान्सबर्ग के द वांडर्स मैदान पर खेला जाएगा। 

Source: X/ @ProteasMenCSA


एक्यूवेदर के मुताबिक चौथे टी20 के दिन जोहान्सबर्ग में बारिश होने के 40% चांस हैं। अच्छी बात ये है कि मैच के वक्त बारिश होने की संभावना सिर्फ 13 प्रतिशत है।

Source: BCCI


इसका मतलब इंद्र देव चौथे टी20 मैच के रोमांच में खलल डालते हुए शायद ही नजर आएंगे। जोहान्सबर्ग में तापान 16 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

Source: BCCI


सीरीज में टीम इंडिया ने दो टी20 मुकाबले जीतकर 2-1 से बढ़त बना ली है। अगर आज सूर्या ब्रिगेड चौथा टी20 मुकाबला जीत जाती है तो भारत ये सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लेगा। 

Source: BCCI


वहीं साउथ अफ्रीका चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में सीरीज को बराबर करने के लिए जी जान लगा देगा। 

Source: X/ @ProteasMenCSA