Shubhamvada Pandey

पुणे में संकटमोचन बने हार्दिक पांड्या-शिवम दुबे, जड़ी शानदार फिफ्टी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की।  

Source: BCCI.TV

पहले बल्लेबाजी करते टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना दिए। इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी।  

Source: Instagram

साकिब महमूद के ओवर में टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों ने विकेट गंवा दिए। महमूद ने सैमसन, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया था।  

Source: BCCI.TV

इसके बाद एक वक्त ऐसा आया जब टीम इंडिया ने महज 79 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से टीम इंडिया के दो ऑलराउंडरों ने ऐसा खेल पलटा कि देखने वाले देखते रह गए।  

Source: X/ BCCI

पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। 

Source: X/ BCCI

इसके बाद शिवम दुबे ने भी 31 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। दोनों खिलाड़ी 53 रन बनाकर आउट हुए।  

Source: Instagram

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की इन अर्द्धशतकीय पारियों के बल पर टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना पाई। 

Source: X/ BCCI

Next Story