May 15, 2025

Shubhamvada Pandey

हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया क्या करती हैं?


आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम इन दिनों जैस्मीन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है।  

Source: Instagram


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर आईपीएल के मैच तक जैस्मीन लगभग हार्दिक के हर मैच में उनको चीयर करने आती है।  

Source: Instagram


नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का नाम कई हस्तियों के साथ जोड़ा गया पर जैस्मीन कई मौकों पर पांड्या के लिए चीयर करती दिखीं।  

Source: Instagram


जैस्मीन ने कई पंजाबी और इंग्लिश गानों में अपनी आवाज दी है। जैस्मीन को ब्रिटिश रियलिटी शो The Only Way Is Essex से काफी शौहरत हासिल हुई। 

Source: Instagram


बॉलीवुड फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में भी जैस्मीन वालिया ने बॉम डिगी डिगी गाने में उन्होंने अपनी आवाज दी थी। जो काफी फेमस हुआ था।  

Source: Instagram


हालांकि अभी तक हार्दिक पांड्या या जैस्मीन किसी ने भी अपने रिलेशनशिप के बारे में अभी तक कुछ खुलकर नहीं कहा है।

Source: Instagram