Shubhamvada Pandey

Champions Trophy: पाकिस्तान से 10 गुना ज्यादा महंगा है भारत के मैच का टिकट, जानें कीमत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में होगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है।  

Source: X

मेजबानी भले पाकिस्तान कर रहा हो पर टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत होंगे जिसके मुताबिक भारत के सारे मैच पाकिस्तान से बाहर यूएई (दुबई) में होंगे।  

Source: PTI

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले फैंस चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट की कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे। 

Source: X

चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए टिकट की बुकिंह शुरु कर दी है। खास बात तो ये है कि पाकिस्तान और दुबई में होने वाले मैचों के टिकट अलग-अलग दाम के हैं।  

Source: ICC

पाकिस्तान में खेले जाने वाले मैच का सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपया है जो भारत में 310 रुपए के बराबर हैं।  

Source: X/ ICC

वहीं दूसरे ओर टीम इंडिया के दुबई में होने वाले मैच के टिकट की कीमत 125 यूनाइटेड अरब अमीरात दिरहम है यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक 2900 रुपया।  

Source: Instagram

यानी टीम इंडिया के मुकाबले पाकिस्तान में होने वाले मुकाबलों से 10 गुना ज्यादा है। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।   

Source: PTI

Next Story