Jan 12, 2025

Shubhamvada Pandey

तलाक की अफवाहों के बीच किसके कंधे पर सिर रख सुकून की सांस ले रही धनश्री?


टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच इन दिनों तलाक की खबरें ने खूब जोर पकड़ा हुआ है। 

Source: Instagram


दोनों ने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इससे पहले धनश्री ने अपने नाम के आगे से चहल सरमेन भी हटा दिया था। 

Source: Instagram


तलाक की अफवाहों के बीच धनश्री ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कीं है। जिसमें वे अपने किसी करीबी के कंधे पर सिर रख सुकून की सांस ले रही हैं। कौन है ये शख्स आइए जानते हैं?

Source: Instagram


धनश्री इन तस्वीरों में अपनी मां के साथ पोज देती दिख रही हैं। धनश्री ने इस फोटो के कैप्शन में सिर्फ एक सफेद दिल वाला इमोजी शेयर किया है। 

Source: Instagram


तलाक की खबरे आने के बाद से चहल और धनश्री दोनो ने ही सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ी पर साफ-साफ कुछ नहीं कहा। 

Source: Instagram


आपको बता दें कि चहल और धनश्री ने साल 2020 में दिसंबर में शादी की थी और शादी के चार साल के अंदर ही इस कपल के बीच दरार की खबरें सामने आने लगीं। 

Source: Instagram


अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस कपल के बीच सबकुठ ठीक है या इनका भी हाल हार्दिक और नताशा वाला होने वाला है।  

Source: Instagram