Oct 05, 2025
Ritesh Kumarभारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक 'मैन ऑफ द मैच' जीतने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। मास्टर ब्लास्टर ने 200 टेस्ट खेले और 14 बार ये अवॉर्ड जीता।
Source: AP
दूसरे नंबर पर अब रवींद्र जडेजा की एंट्री हो गई है। अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने 11वीं बार ये अवॉर्ड जीता। उन्होंने अब तक 86 टेस्ट खेले हैं।
Source: ravindra jadeja
तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ने भी 11 बार 'मैन ऑफ द मैच' जीता है, लेकिन उन्होंने इसके लिए 163 टेस्ट खेले हैं।
Source: Instagram
इस लिस्ट में दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चौथे स्थान पर हैं। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट खेले और 10 बार 'मैन ऑफ द मैच' रहे।
Source: BCCI
इस लिस्ट में 5वें नंबर पर विराट कोहली का नाम है। 'किंग' कोहली ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों में से 10 बार 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया।
Source: AP