अपडेटेड 3 August 2025 at 16:11 IST
पत्नी के डर से शेर भी कांपा! शेरनी को आया गुस्सा तो 'जंगल के राजा' को पटक-पटक कर कूटा, VIDEO देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Viral Video: शेर को हम सबने हमेशा जंगल का राजा माना है, लेकिन इस वायरल वीडियो में जो हुआ, उसे देखकर आपको भी लगेगा कि असली ताकत रानी के पास होती है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: शेर को हम सबने हमेशा जंगल का राजा माना है, लेकिन इस वायरल वीडियो में जो हुआ, उसे देखकर आपको भी लगेगा कि असली ताकत रानी के पास होती है।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। अब तक 92 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं और वजह भी साफ है कि शेर की हालत देखकर कोई भी हंसी नहीं रोक पाएगा।
वीडियो में क्या दिखा?
सीन शुरू होता है एक शांत मैदान से, जहां सड़क किनारे एक गड्ढा बना है। अचानक उस गड्ढे से एक शेर उल्टा भागता हुआ निकलता है। उसकी हालत देखकर लगता है जैसे जान बचाकर भाग रहा हो, लेकिन असली ट्विस्ट यहीं आता है। पीछे से शेरनी गुस्से में दहाड़ते हुए दौड़ती है और शेर को गिरा देती है। हाथापाई होती है। शेर हड़बड़ाकर उठने की कोशिश करता है, लेकिन शेरनी का मूड साफ है- आज नहीं छोड़ेगी।
कार में बैठे लोग हंसने लगे
ये पूरा नजारा पास खड़ी एक कार से रिकॉर्ड किया गया है और जैसे ही शेर का हैरान-परेशान चेहरा कैमरे में आता है, कार के अंदर बैठे लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाते। शेर के एक्सप्रेशन वाकई देखने लायक हैं। वीडियो को कैप्शन मिला: 'उसका हैरान चेहरा'।
Advertisement
कहां का वीडियो है?
वीडियो कहां शूट हुआ, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इतनी बात तय है कि क्लिप असली है और सोशल मीडिया को ये कहानी बहुत पसंद आई है।
वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, और 9 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। लोग इसमें पति-पत्नी के रिश्ते की झलक देख रहे हैं।
Advertisement
एक यूजर ने लिखा, "महिलाओं का रौद्र रूप कुछ ऐसा ही होता है।" वहीं एक अन्य ने चुटकी लेते हुए लिखा- "शेर को भी सोच समझकर बोलना चाहिए।" एक यूजर ने तो पति समाज पर ही तंज कस दिया और लिखा, "ये तो हर शादीशुदा आदमी का दर्द है।"
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 3 August 2025 at 16:11 IST