Published 21:44 IST, September 23rd 2024
VIRAL VIDEO: मगरमच्छ ने अजगर को मुंह में दबाया और फिर...दोनों की भीषण लड़ाई में किसकी हुई जीत? देखें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसमें दो खतरनाक शिकारी जीव मगरमच्छ और अजगर के बीच लड़ाई हो रही है।
Crocodile python fight video viral: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसमें दो खतरनाक शिकारी जीव मगरमच्छ और अजगर के बीच रोमांचक और डरावनी लड़ाई देखी जा रही है। यह वीडियो देखने वालों की धड़कनें तेज कर देने वाला है। (Crocodile python fight) वीडियो सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नामक पेज से शेयर किया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है, इसे लाखों लोग देख चुके हैं।
मगरमच्छ और अजगर दोनों ही शक्तिशाली शिकारी हैं माने जाते हैं और जब इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ तो देखो ये सीन किसी की भी धड़कनों को बढ़ा देगा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ ने अजगर (Crocodile python fight) को अपने जबड़े में जकड़ा हुआ है और बार-बार उसे जमीन पर पटक रहा है। दूसरी ओर अजगर भी हार मानने वाला नहीं है और पूरी ताकत से मगरमच्छ पर पलटवार कर रहा है।
कभी मगरमच्छ हावी तो कभी अजगर
वीडियो में मगरमच्छ जमीन पर दिखाई दे रहा है, जबकि अजगर उसके जबड़े में फंसा हुआ, (Crocodile python fight) मगरमच्छ अपनी पूरी ताकत लगाकर अजगर को मारने की कोशिश कर रहा है, वहीं अजगर भी उसे अपने लपेटे में लेने की कोशिश कर रहा है, दोनों खतरनाक जीवों की ये लड़ाई कुछ लोगों को बेहद रोमांचक भी लग गई है। कभी मगरमच्छ हावी होता दिखता है, तो कभी अजगर।
मगरमच्छ के जबड़े में अजगर
इस लड़ाई के दौरान अजगर अपनी जान बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है, (Crocodile python fight) लेकिन मगरमच्छ के मजबूत जबड़े के बीच वह बुरी तरह से फंसा हुआ है। वह कई बार उठकर मगरमच्छ पर झपटने की कोशिश करता है, मगर मगरमच्छ के घातक दांतों से खुद को छुड़ाने में सफल नहीं हो पा रहा है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। (Crocodile python fight) दर्शकों ने इसे देखने के बाद कमेंट्स में अपने दिल की धड़कनें बढ़ने की बात कही है। इस वीडियो में दोनों ही जीव एक-दूसरे पर पूरी ताकत से हमला कर रहे हैं और इसे देखने वालों को रोमांचक अनुभव हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'बैकयार्ड में अजगर और मगरमच्छ लड़ रहे हैं और...' जिसने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
मगरमच्छ ने अजगर को दे मारा…
वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि मगरमच्छ अपने शक्तिशाली जबड़े से अजगर को दबाए हुए है और उसे बार-बार जमीन पर पटक रहा है। अजगर की हर कोशिश नाकाम होती दिख रही है, लेकिन वह पूरी ताकत से लड़ रहा है। मगरमच्छ के हमला करने वाले मजबूत जबड़े अजगर पर भारी पड़ रहे हैं, जिससे ऐसा लगता है कि इस खतरनाक लड़ाई में मगरमच्छ की जीत हो सकती है।
लोगों की धड़कनें तेज़
लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इसे देखकर उनकी धड़कनें भी तेज हो रही हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि इस तरह की लड़ाई कम ही देखने को मिलती है, तो कुछ ने इसे अब तक का सबसे डरावना और रोमांचक वीडियो बताया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और इसे शेयर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
मगरमच्छ और अजगर के बीच की यह लड़ाई न सिर्फ खतरनाक है बल्कि रोमांच से भरी हुई भी है। यह वीडियो आपको अपनी कुर्सी से हिलने नहीं देगा, क्योंकि यह दोनों ही जीव अपनी पूरी ताकत और क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है, तो जरूर देखें और इस अद्भुत लड़ाई के मजे लें।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल बोले- 'मैं हरियाणा का छोरा हूं, दोबारा वोट दोगे तभी दिल्ली की कुर्सी पे बैठूंगा'
यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के बयान पर BJP ने AAP को समझाया 'रघुकुल रीत'
Updated 21:44 IST, September 23rd 2024