sb.scorecardresearch

Published 15:08 IST, September 23rd 2024

'बच्चों की सौगंध खाता हूं कांग्रेस से हाथ...', सिसोदिया के बयान पर BJP ने AAP को समझाया 'रघुकुल रीत'

मनीष सिसोदिया के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, शराब घोटाले के रावण खुद की तुलना भगवान लक्ष्मण से कर रहे हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Shehzad Poonawalla attack on AAP
Shehzad Poonawalla attack on AAP | Image: ANI/PTI

जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली की जनता का खोया विश्वास जीतने की कोशिश में लग गए है। दिल्ली की जिम्मेदारी आतिशी के कंधों पर देने के बाद दोनों जनता के बीच जा रहे हैं। इस कड़ी में रविवार, 22 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित जनता की अदालत कार्यक्रम को दोनों नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने अपने और केजरीवाल के रिश्त को भगवान राम और लक्ष्मण की तरह बताया और   BJP पर इस रिश्ते को तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाया। अब बीजेपी उनके आरोपों पर पलटवार की है।  

जंतर-मंतर पर  जनता की अदालत कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया ने कहा था कि BJP उन्हें अरविंद केजरीवाल से अलग करना चाहती है। मगर किसी भी रावण में इतनी शक्ति नहीं है कि वह लक्ष्मण को भगवान राम से अलग कर सके। खुद को लक्ष्मण और केजरीवाल को राम बताने पर BJP भड़क गई और कहा कि ये भगवान का सबसे बड़ा अपमान है।

सिसोदिया ने भगवान राम और लक्ष्मण का सबसे बड़ा अपमान किया

AAP नेता मनीष सिसोदिया के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "शराब घोटाले के रावण जब खुद की तुलना हमारे भगवानों से करते हैं तो भगवान राम और लक्ष्मण का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता। रामायण की सबसे बड़ी सीख थी- 'रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाए', लेकिन उन्होंने बार-बार अपने वादे तोड़े। कांग्रेस के साथ गठबंधन करके अपने बच्चों की कसम को तोड़ा, उनसे विश्वासघात किया?

सिसोदिया नौटंकी के बादशाह हैं-वीरेंद्र सचदेवा 

इससे पहले BJP की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि सिसोदिया नौटंकी के बादशाह हैं और अगले महीने होने वाली रामलीला से पहले खुद को लक्ष्मण के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। मगर जनता अब इनके असली चेहरे को पहचान गई।

यह भी पढ़ें: आतिशी CM की कुर्सी पर बैठीं भी नहीं, अदालत से आ गया पेशी का ऑर्डर

Updated 15:08 IST, September 23rd 2024