Published 19:42 IST, September 23rd 2024
केजरीवाल बोले- 'मैं हरियाणा का छोरा हूं, दोबारा वोट दोगे तभी दिल्ली की कुर्सी पे बैठूंगा'
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: भारी भीड़ को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने अपने हरियाणवी जुड़ाव और राजनीतिक संघर्षों का जिक्र किया।
Kejriwal in Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने सिरसा के मंडी डबवाली में जोरदार रोड शो किया। भारी भीड़ को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने अपने हरियाणवी जुड़ाव और राजनीतिक संघर्षों का जिक्र किया।
केजरीवाल ने ( Kejriwal in Haryana ) कहा कि, 'जब मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, तब मैंने दिल्ली की जनता से कहा था कि अगर वे दोबारा वोट देंगे तभी मैं कुर्सी पर बैठूंगा। इसके बाद मुझे जेल में यातनाएं दी गईं। मैं शुगर का मरीज हूं और मेरी इंसुलिन तक बंद कर दी गई। कोर्ट से इंसुलिन के लिए परमिशन लेनी पड़ी।
मैं हरियाणा का हूं, टूटने वाला नहीं हूं- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि, 'वे मुझे तोड़ना चाहते थे, बार-बार बीजेपी और NDA में शामिल होने के लिए कहा गया। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि मैं हरियाणा का हूं और मैं टूटने वाला नहीं हूं। मुझे गर्व है कि मैं हरियाणा का छोरा हूं और मैंने पूरे देश में हरियाणा का नाम रोशन किया।'
आपकी बिजली मुफ्त कर दूंगा- केजरीवाल
केजरीवाल ने ( Kejriwal in Haryana )आगे कहा कि, 'आपके बेटे ने दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाई है और अब हरियाणा ( Kejriwal in Haryana ) में भी बदलाव की बारी है। मैं आपको वादा करता हूं कि अगर आम आदमी पार्टी समर्थन से कोई सरकार बनती है, तो आपकी बिजली मुफ्त कर दूंगा।'
केजरीवाल का दावा- AAP के बिना नहीं बनेगी सरकार
केजरीवाल के इस बयान ने हरियाणा में चुनावी माहौल को और भी गर्म कर दिया है। उनका दावा है कि इस बार हरियाणा ( Kejriwal in Haryana )में भी आम आदमी पार्टी का अहम रोल होगा और सरकार उनके समर्थन के बिना नहीं बन सकेगी। रोड शो में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
AAP उम्मीदवार कुलदीप के समर्थन में रोड शो
केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, 'डबवाली विधानसभा की जनता से मैं निवेदन करता हूं कि, इस बार उसे वोट दो जो आपके बीच में रहता हो। इस बार आप लोग आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप जी को विजयी बनाकर विधानसभा भेजिए।'
यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के बयान पर BJP ने AAP को समझाया 'रघुकुल रीत'
Updated 19:42 IST, September 23rd 2024