अपडेटेड 23 September 2024 at 22:22 IST
राहुल गांधी पर बिट्टू का तीखा हमला, 'सिखों को भड़काने की कोशिश, खुद पगड़ी पहनकर जाते हैं गुरुद्वारे'
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के हालिया बयान पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि वह अपने बयान पर पूरी तरह कायम हैं।
- भारत
- 2 min read

Ravneet Singh Bittu on Rahul Gandhi : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के हालिया बयान पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि वह अपने बयान पर पूरी तरह कायम हैं। बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी को तकलीफ उठाने की कोई जरूरत नहीं है, अगर उन्हें कोई समस्या है, तो वह सीधे उनसे बात कर सकते हैं।
बिट्टू ने राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर सिख समुदाय को भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'राहुल गांधी चाहते हैं कि सिख युवा फिर से हथियार उठा लें। अगर उनके पास सबूत है कि सिखों को गुरुद्वारे जाने से रोका जा रहा है या पगड़ी-कड़ा पहनने पर कोई प्रतिबंध है, तो वह सबूत पेश करें।' उन्होंने (Ravneet Singh Bittu) यह भी कहा कि राहुल गांधी खुद पगड़ी पहनकर गुरुद्वारा जाते हैं, फिर उन्हें कौन रोक रहा है?
बिट्टू ने किया 1984 के दंगों का जिक्र
बिट्टू ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) कांग्रेस के अतीत की गलतियों को छिपाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं, जिसमें 1984 के दंगों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस के शासन में सिखों के खिलाफ अत्याचार हुए, लेकिन मोदी के राज में जो दोषी थे, वे अब जेल में हैं।'
हरियाणा में सिख वोटर डालते हैं 30 सीटों पर असर
हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने कहा कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) सिखों को भड़काने की कोशिश इसलिए कर रहे हैं क्योंकि राज्य में सिख मतदाता 30 सीटों पर असर डालते हैं। आतिशी पर भी टिप्पणी करते हुए बिट्टू ने कहा कि, 'आतिशी ने खुद को डमी घोषित कर दिया है। असली कुर्सी केजरीवाल जी की ही है। अन्ना आंदोलन में जो व्यक्ति ईमानदारी का तमगा लेकर आया था, वह अब करप्शन का मेडल पहने बैठा है।' हरियाणा चुनावों के मद्देनजर बिट्टू के इस बयान ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है।
Advertisement
मंत्री बिट्टू अपने बयान पर पूरी तरह कायम
मंत्री बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के खिलाफ अपने बयान पर वह कायम हैं, रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) जगतपुरा शूटिंग रेंज में 57वीं अंतर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने आए थे। कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता बिट्टू का विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 23 September 2024 at 16:22 IST