अपडेटेड 20 December 2025 at 14:44 IST
VIDEO: गोल पूरी बनाने के लिए लड़के ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, देखकर भौचक्के रह गए लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने जुगाड़ से चंद सेकंड में गोल पूरी बनाकर दिखा दी।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Desi Jugaad Video: भारत में 'जुगाड़ टेक्नोलॉजी' का कोई जवाब नहीं है। यहां जमकर इसका इस्तेमाल किया जाता है। देश के कोने-कोने में तरह-तरह के जुगाड़ देखने को मिल ही जाएंगे। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसी तरकीब का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप अपना माथा पकड़ लेंगे।
दरअसल, लड़के ने गोल पूरी बनाने के लिए अतरंगी जुगाड़ (Jugaad) भिड़ाया। गोल और फूली पूरियां अमूमन हर किसी को खाना पसंद है। लेकिन इसे बनाने में लगने वाली मेहनत लोगों के पसीने छूटा देती है। ऐसे में अगर बेलकर पूरियों को गोल करने वाला काम चुटकियों में हो जाए, तो क्या ही कहना। इन दिनों इंटरनेट पर ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है जो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
गोल पूरी बनाने का देसी जुगाड़ वायरल
वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में एक 'तेजस्वी' लड़के ने अनोखा आविष्कार किया है। देखा जा सकता है कि लड़के ने लकड़ी के एक लंबे फट्टे के नीचे स्टील का टिफिन मजबूती से बांध दिया। इसके बाद वो आटे के छोटे आकार के गोले को टिफिन के नीचे रखकर लकड़ी के हैंडल से जोर से दबाता है। इस जुगाड़ से आटे का गोला चंद सेकंड में पूरी का आकार ले लेता है। इससे पूरी छोटी-छोटी और एकदम गोल बनकर तैयार होती है। शायद यही वजह है कि वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
वीडियो को चार दिन में मिले लाखों व्यूज
इस मजेदार वीडियो को @maximum_manthan नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, 'पूरी बनाने का जुगाड़।' वीडियो को महज चार दिन पहले पोस्ट किया गया है। इसे खबर लिखे जाने तक लाखों बार देखा और बड़ी संख्या में लाइक किया जा चुका है।
Advertisement
पूरी बनाने का हैक देख यूजर्स हुए दंग
वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'भाई के पास टैलेंट की कमी नहीं है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'टेक्नोलॉजी टेक्नोलोजिया।' एक और ने लिखा, 'मशीन बहुत ही सुंदर बनाई है बेटा, वैरी नाईस। तू कामयाबी हासिल जरूर करेगा बेटा।' एक अन्य ने लिखा, 'ITI से हो क्या भाई।' एक यूजर ने लिखा, 'बहुत सही जुगाड़।'
यह भी पढ़ें: दोपहर के बाद नाइट क्लब में बदल जाती है मेट्रो ट्रेन, कई घंटों तक चलती हैं पार्टियां... Viral Video देखकर हर कोई हैरान
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 20 December 2025 at 14:44 IST