अपडेटेड 17 December 2025 at 11:38 IST

दोपहर के बाद नाइट क्लब में बदल जाती है मेट्रो ट्रेन, कई घंटों तक चलती हैं पार्टियां... Viral Video देखकर हर कोई हैरान

Viral Video: इन दिनो इंटरनेट पर एक मेट्रो में पार्टी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देख हर कोई दंग रह गया।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो लोगों का ध्यान खींच लेता है। इन दिनों एक मेट्रो का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें लोग 'नाइट क्लब पार्टी' करते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो कथित तौर पर जर्मनी का बताया जा रहा है। इसमें लोग मेट्रो ट्रेन के डिब्बों में डीजे म्यूजिक पर नाचते नजर आ रहे हैं। पूरा माहौल किसी पार्टी से कम नहीं लग रहा। इसे देखकर हर कोई दंग रह गया है।

मेट्रो बनी चलती-फिरती रेव पार्टी

दावा किया जा रहा है कि ये नजारा टेक्नो सबवे पार्टी का है जो जर्मनी के नूर्नबर्ग में आयोजित की जाती है। इस इवेंट के लिए मेट्रो ट्रेन को चलती फिरती रेव पार्टी में बदल दिया जाता है। डीजे लाइव सेट बजाते हैं और पैसेंजर डांस करते हैं। ऐसे में ट्रेन के अंदर क्लब सा माहौल बन जाता है। दोपहर के बाद शुरू होकर ये पार्टी शाम या रात तक चलती रहती है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट बना डांस फ्लोर

वीडियो में दावा किया गया है कि इस पार्टी को लोकल ग्रुप ऑर्गनाइज करते हैं। इसी क्रम में वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट को कुछ समय के लिए डांस फ्लोर बना देते हैं। इस वीडियो को @technoravetv नाम के इंस्टाग्राम पर महज पांच दिन पहले ही शेयर किया गया है। इसे खबर लिखे जाने तक करोड़ों बार देखा और लाखों बार लाइक किया जा चुका है।

Advertisement

यूजर्स कर रहे अलग-अलग दावे

वहीं कमेंट सेक्शन में अलग-अलग प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। कुछ यूजर्स का दावा है कि इस क्लिप में दो जगह की वीडियो है। एक finn_schaller यूजर ने लिखा, 'दूसरा क्लिप हमारे द्वारा आयोजित एक पब्लिक, टिकट वाले इवेंट का है। ये मुफ्त में एक्सेसिबल नहीं था और एंट्री सिर्फ खरीदे गए टिकट से ही संभव थी।' यूजर ने आगे बताया कि 'ये इवेंट आधिकारिक तौर पर प्लान किया गया था और मंजूर था और इससे रेगुलर सबवे ऑपरेशन या पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाओं में कोई रुकावट नहीं आई।'

कुछ और यूजर्स भी इस वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं। कुछ ने इसे जर्मनी के टेक्नो ट्रेन इवेंट का बताया, तो कुछ ने इसे डेनमार्क सबवे से जोड़कर देखा।

Advertisement

खैर, इस वायरल वीडियो पर आपका क्या कहना है, बताना मत भूलिएगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 'पुराने खिलाड़ी मैदान में...',दादी ने किया ऐसा डांस; जमा दी महफिल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 December 2025 at 11:38 IST