Advertisement

Updated May 21st, 2024 at 22:24 IST

मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची त्रिसा-गायत्री, एकल क्वालीफिकेशन में भारतीय खिलाड़ी हारे

पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। त्रिसा-गायत्री की जोड़ी मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंच गई है।

Indian Badminton Pair of Treesa and Gayatri enters second round of Malaysia Masters
त्रिसा और गायत्री की भारतीय बैडमिंटन जोड़ी मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची | Image:X
Advertisement

Malaysia Masters: भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी कुआलालंपुर में चल रहे मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल के दूसरे दौर में पहुंच गई है। कॉमनवेल्थ गेम्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट इस भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपै की हुआंग यू सुन और लियांग जिंग यू को 21-14, 21-10 से हराया।

टूर्नामेंट में हालांकि पुरुष एकल क्वालीफिकेशन दौर में भारत को निराशा हाथ लगी, क्योंकि इसमें भारत के चारों खिलाड़ी हार गए। पिछले साल दिसंबर में ओडिशा मास्टर्स जीतने वाले सतीश कुमार करूणाकरन ने मलेशिया के चीम जून वेइ को 21-15, 21-19 से हराया, लेकिन इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो से 21-13, 20-22, 13-21 से हार गए। 

Advertisement

वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट आयुष शेट्टी ने हमवतन कार्तिकेय गुलशन कुमार को 21-7, 21-14 से हराया, लेकिन थाईलैंड के पानीचाफोन तीरारात्साकुल से 21-23, 12-16, 17-21 से हार गए। पूर्व विश्व जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक विजेता एस शंकर सुब्रहमण्यन को रूस्तावितो ने पहले दौर में 21-12, 21-17 से हराया। महिला क्वालीफायर में तान्या हेमंत को चीनी ताइपै की लिन सिह युन ने 23-21, 21-8 से मात दी। महिला युगल में पलक अरोरा और उन्नति हुड्डा को चीनी ताइपै की सू यिन हुइ और लिन जि युन ने 21-10, 21-5 से हराया।

ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: एक चूक पड़ गई भारी, मिचेल स्टार्क को नहीं मिला KKR का साथ; नहीं तो…
 

Advertisement

Published May 21st, 2024 at 22:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo