अपडेटेड 3 June 2024 at 16:14 IST
पहले उठाए सवाल, फिर कर दी ऐसी मांग; Exit Poll पर कांग्रेस नेता अजय राय की बातें सुनकर पीट लेंगे माथा
अजय राय का कहना है निश्चित तौर पर एग्जिट पोल पूरी तरह से मनगढ़ंत है, यह लोगों को भ्रमित करने वाला है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

लोकसभा चुनाव के लिए Exit Poll सामने आ चुके है, लगभग सभी एग्जिट पोल में NDA की सरकार बनते दिख रही है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार और ज्यादा सीटों के साथ सत्ता पर काबिज होते नजर आ रहे हैं। एग्जिट पोल को लेकर INDI गठबंधन के नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय राय ने एक्जिट पोलों को मनगढ़ंत बताया है और उन पर सवाल उठाए हैं। अजय राय का कहना है निश्चित तौर पर एग्जिट पोल पूरी तरह से मनगढ़ंत है, यह लोगों को भ्रमित करने वाला है। लोग हमें फोन कर रहे हैं, यह आम जनता को दवाब में लेने का काम किया जा रहा है, एग्जिट पोल बंद होने चाहिए, इन पर रोक लगनी चाहिए।
कमरे में बैठकर बनाया गया एग्जिट पोल- अजय राय
अजय राय ने कहा कि जनता ने हम लोगों को मैंडेट दिया है, पूरे देश के सामने आना चाहिए, इस तरह की चीज नहीं होनी चाहिए। यह पूरी तरह से फेक मनगढ़ंत और कमरे में बैठकर बनाया गया एग्जिट पोल है। जैसे इन्होंने बनारस में कहा 10 लाख पार, 10 लाख पार की हवा निकल गई, 11 लाख सारा वोट पड़ा है। इन्होंने जो 400 प्लस बोला था, वही इनका एग्जिट पोल दिखा भी रहा है यह 400 पर का आंकड़ा साइकोलॉजिकल तरीके से दवाब बनाने का काम किया जा रहा है।
Advertisement
इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है- अजय राय
वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि मैं इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं से कहूंगा, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि डटकर आखिरी वोट गिनवाकर ही वहां से हिलना है और सर्टिफिकेट लेकर हिलना है। हम सब लोग बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, कल इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। मैं प्रशासन और चुनाव आयोग से कहना चाहूंगा कि आपने निश्चित ही पारदर्शी तरीके से काउंटिंग कराए। जनता ने जिसे जितना भी वोट दिया है वह जनता का सामने आना चाहिए, जहां पर भी जिसको जितने भी मत मिले हैं वह सार्वजनिक किए जाएं, किसी भी तरीके की धांधली नहीं होनी चाहिए।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 3 June 2024 at 16:01 IST