Advertisement

Updated May 22nd, 2024 at 22:36 IST

'मेरे अंतर्मन ने मुझे कहा…' RCB की प्लेऑफ में एंट्री पर बिल से निकले माल्या का कोहली पर बयान

RCB के पूर्व मालिक विजय माल्या एक बार फिर बिल से बाहर निकले हैं। माल्या ने RCB के IPL प्लेऑफ में पहुंचने पर विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है।

Reported by: DINESH BEDI
Vijay Mallya's statement on Kohli
RCB की प्लेऑफ में एंट्री पर माल्या का कोहली पर बयान | Image:PTI/IPL
Advertisement

IPL 2024: विराट कोहली (Virat Kohli) की मौजूदगी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। RCB ने 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई है। RCB की इस कामयाबी से फैंस बहुत खुश हैं, वहीं विजय माल्या भी बिल से निकल आए हैं और टीम के शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है। 

IPL के पहले सीजन में विराट कोहली को चुनने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व मालिक विजय माल्या ने बुधवार को RCB की प्लेऑफ में एंट्री को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कोहली को लेकर भी बड़ी बात कही। 

Advertisement

माल्या ने पोस्ट में लिखा- 

Advertisement

जब मैंने RCB फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई और विराट के लिए बोली लगाई, तो मेरे अंतर्मन ने मुझसे कहा कि मैं इससे बेहतर विकल्प नहीं चुन सकता था। मेरा अंतर्मन मुझे बताता है कि RCB के पास IPL ट्रॉफी जीतने का ये सबसे अच्छा मौका है। आगे और ऊपर की ओर। शुभकामनाएं।

शानदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में बनाई जगह

Advertisement

RCB ने IPL 2024 लीग स्टेज के पहले 8 में से 7 मैच हारने के बाद लगातार 6 जीत दर्ज करके प्लेआफ में जगह बनाई। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब तक 14 मैचों में 708 रन बना चुके हैं। RCB अब एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जा रहा है, जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वो 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर 2 खेलेगी। 

कोहली के लिए लगी थी बड़ी बोली

Advertisement

बता दें कि RCB ने विराट कोहली को 2008 में IPL के पहले सीजन में 30000 डॉलर में खरीदा था। RCB तीन बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। बता दें कि माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों का 9000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है। वो मार्च 2016 से ब्रिटेन में रह रहे हैं। उन्हें कानूनी कार्रवाई के कारण उसी साल RCB का मालिकाना हक भी गंवाना पड़ा था, लेकिन वो समय-समय पर RCB के लिए पोस्ट करते रहते हैं। 

ये भी पढ़ें- साल में सिर्फ 2 T20 टूर्नामेंट ही क्यों खेलेंगे ट्रेविस हेड? SRH के धांसू बल्लेबाज ने बता दी वजह

Advertisement

Published May 22nd, 2024 at 22:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

8 घंटे पहलेे
8 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo