अपडेटेड 15 June 2024 at 22:13 IST
Florida में भारत का मैच भी रद्द, बारिश फिर बनी विलेन तो भड़के सुनील गावस्कर; ICC को दे डाली ये नसीहत
भारतीय क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर फ्लोरिडा में भारत और कनाडा का T20 वर्ल्ड कप मैच बारिश की भेंट चढ़ने से नाराज हैं। उन्होंने ICC को नसीहत दी है।
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup 2024: अमेरिका (USA) और आयरलैंड (Ireland) के बाद फ्लोरिडा (Florida) में भारत और कनाडा (IND vs CAN) का T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। फ्लोरिडा (Florida) में लगातार हो रही बारिश के कारण मैदान गीला होने की वजह से मैच नहीं हो पाया।
फ्लोरिडा में दो दिनों में ये लगातार दूसरा T20 वर्ल्ड कप मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है। फ्लोरिडा में एक बार बारिश ने खलल डाला है और इस बार कुदरत की नहीं, बल्कि ICC की गलती मानी जा रही है। भारतीय क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर भारत का मैच रद्द होने के बाद भड़क गए हैं और उन्होंने ICC को नसीहत दे डाली है।
भारत-कनाडा का मैच रद्द होने पर क्या बोले गावस्कर?
सुनील गावस्कर ने भारत और कनाडा के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भारत में टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान कहा-
Advertisement
ICC को ऐसी जगहों पर मैच नहीं कराने चाहिए, जहां पूरे मैदान को ढकने के लिए कवर न हों। आप पिच को ढक नहीं सकते और मैदान के अन्य हिस्सों को गीला नहीं होने दे सकते।
सुनील गावस्कर की इस बात से साफ है कि वो ICC की ओर से फ्लोरिडा में T20 वर्ल्ड कप मैच कराए जाने से खुश नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- SA vs NEP: नेपाल के खिलाफ मैच में डेविड मिलर के विकेट को लेकर ड्रामा, बीच मैदान से क्यों लौटे? VIDEO
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 15 June 2024 at 22:13 IST