बिहार में चिराग पासवान की पार्टी लोजपाआर की ओर से समस्तीपुर सीट पर 25 साल की शांभवी चौधरी ने चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उनकी जीत हुई। यह जीत कोई साधारण नहीं थी, बल्कि उन्होंने एक इतिहास रचा। शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा की विपक्ष का काम है, विपक्ष कुछ न कुछ तो बोलेगा लेकिन हमारा मानना है कि हमने(NDA) बहुत सफल तरीके से सरकार बनाई है.