Advertisement

Updated May 22nd, 2024 at 22:49 IST

साल में सिर्फ 2 T20 टूर्नामेंट ही क्यों खेलेंगे ट्रेविस हेड? SRH के धांसू बल्लेबाज ने बता दी वजह

IPL 2024 में SRH की तरफ से धांसू प्रदर्शन कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को लेकर अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया है।

Travis Head will play only 2 T20 tournaments in a year
साल में सिर्फ 2 T20 टूर्नामेंट ही खेलेंगे ट्रेविस हेड | Image:IPL
Advertisement

IP 2024: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के धांसू बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने इस साल IPL में भले ही शानदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन टेस्ट क्रिकेट उनकी शीर्ष प्राथमिकता बना हुआ है और ऑस्ट्रेलिया का ये आक्रामक बल्लेबाज जब तक इस फॉर्मेट में खेलेगा तब तक साल में सिर्फ दो T20 टूर्नामेंट में ही हिस्सा लेगा। 

हेड के लिए पिछले 10 महीने शानदार रहे और उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़कर अपनी टीम की जीत की नींव रखी। मौजूदा सीजन में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 533 रन बनाए हैं और भारत के अभिषेक शर्मा के साथ बेहद प्रभावी सलामी जोड़ी बनाई है।

Advertisement

बिजी शेड्यूल को कैसे मैनेज करेंगे हेड?

फ्रेंचाइजी लीग में हेड की काफी डिमांड है। ये पूछने पर कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को देखते हुए वो लुभावनी T20 पेशकश से कैसे निपट रहे हैं, हेड ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा-

Advertisement

2017 के बाद मैं पहली बार IPL खेल रहा हूं। इस समय मैं अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगाऊंगा, मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। टेस्ट के बाद मैं प्रारूपों का चयन करूंगा और देखूंगा कि मैं कैसे चयन के लिए उपलब्ध रहता हूं।

दरअसल दुनिया भर में T20 प्रतियोगिताओं की संख्या बढ़ रही है। आंद्रे रसल और सुनील नारायण जैसे खिलाड़ी साल में पांच से ज्यादा टूर्नामेंट खेल रहे हैं। मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड अगले साल भी IPL में खेलने को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने कहा- 

Advertisement

इस समय मैं अगले साल भारत आकर IPL खेलना पसंद करूंगा। T20 वर्ल्ज कप के ठीक बाद अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में खेलूंगा, लेकिन अगले साल चीजें अलग हो सकती हैं। 

अगले साल शायद ही खेलें फ्रेंचाइजी क्रिकेट

Advertisement

30 साल के हेड ने कहा- 

हर साल आप प्राथमिकता तय करते हैं कि आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं। अगले साल टेस्ट क्रिकेट शुरू होगा, हम वेस्टइंडीज का दौरा करेंगे और शायद मैं कई अन्य फ्रेंचाइजी में शामिल नहीं हो पाऊंगा। कुछ सालों में जब मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा तो शायद मुझे फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के कुछ और अवसर मिलेंगे, लेकिन इस समय मैं इसे कुछ फ्रेंचाइजी तक सीमित रखने की कोशिश करूंगा और टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करूंगा।

पिछले कुछ महीनों में ट्रेविस हेड ने जो प्रदर्शन किया है, उनका मानना ​​है कि इसके बीज 2023 की शुरुआत में ही बो दिए गए थे, जब वो टेस्ट टीम के साथ आए थे। तब मुश्किल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-2 से हार गया था। उन्होंने कहा- 

मुझे लगता है कि ये पिछले साल के टेस्ट दौरे का परिणाम है, यहां समय बिताना और चीजों पर काम करना और थोड़ा उम्र से बड़ा होना, अपने खेल और उसके खाके को समझना और आप इसे कैसे करना चाहते हैं और संतुष्ट रहना और मेरे परिवार का आसपास होना, ये सभी चीजें। IPL में मैं लगातार बेहतर होता गया, लेकिन मुझे अब भी कुछ काम करना है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद के भी कप्तान हैं और हेड का मानना है कि उनके बीच एक ऐसी समझ विकसित हुई है, जहां दोनों जानते हैं कि एक-दूसरे से क्या उम्मीद करनी है।

ये भी पढ़ें- IPL में खराब दिखे हार्दिक पांड्या T20 वर्ल्ड कप में करेंगे कुछ खास, युवराज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Advertisement

Published May 22nd, 2024 at 22:14 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

5 घंटे पहलेे
5 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo