अपडेटेड 12 April 2025 at 13:42 IST

ऋतुराज गायकवाड़ को 'बलि का बकरा' बनाया गया? MS Dhoni के कप्तान बनते ही सामने आया ऐसा VIDEO, मच गया कोहराम!

Ruturaj Gaikwad: CSK बनाम KKR मैच के बाद सोशल मीडिया पर चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Ruturaj Gaikwad video of playing football with team fans questions his injury as csk in trouble
ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया बलि का बकरा? | Image: Screengrabs/X/PTI

Ruturaj Gaikwad Video: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। बीच टूर्नामेंट में रेगुलर कप्तान और टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के कोहनी में चोट लगी और वो पूरे सीजन से बाहर हो गए। इसके बाद अनुभवी एमएस धोनी को CSK का कप्तान बनाया गया। सीएसके फैंस को उम्मीद थी कि माही कमान संभालते ही टीम की डूबती नैया को पार लगा देंगे, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें ऐसा जख्म दिया जिसे चेन्नई सुपर किंग्स कभी भूल नहीं पाएगी।

CSK बनाम KKR मैच के बाद सोशल मीडिया पर चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस खूब बवाल मचा रहे हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि गायकवाड़ को 'बलि का बकरा' बनाया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

ऋतुराज गायकवाड़ बने बलि का बकरा?

आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले CSK और एमएस धोनी ने बड़ा दांव खेला था। फ्रेंचाइजी ने युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त कर सबको हैरान कर दिया। उस समय चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन थी, इसलिए इस फैसले पर सवाल नहीं उठाए गए। लेकिन गायकवाड़ की कप्तानी में CSK के प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। आईपीएल 2025 में भी टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ ही संभाल रहे थे। पहले मैच में जीत के बाद चेन्नई की गाड़ी पटरी से उतर गई और लगातार 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसी दौरान उनके कोहनी में चोट लगी। चोट लगने के बावजूद गायकवाड़ दो मैच खेले, लेकिन उसके बाद हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ये कहा कि ऋतुराज की चोट गंभीर है और इस वजह से वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ का वीडियो वायरल

इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि ऋतुराज गायकवाड़ CSK के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस में हिस्सा ले रहे हैं। यही नहीं वो साथी प्लेयर्स के साथ फुटबॉल खेलते भी दिखे। गंभीर चोट के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ NCA नहीं गए हैं और टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इसी वीडियो पर फैंस सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ को CSK ने बलि का बकरा बनाया है।

Advertisement

खैर, सच क्या है इसके बारे में हम अभी बता नहीं सकते, लेकिन इतना जरूर है कि 5 बार की चैंपियन टीम इस समय बुरी तरह से संघर्ष कर रही है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब CSK को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा जिस चेपॉक स्टेडियम को सीएसके अपना किला मानती है, उसे वहां लगातार तीन बार शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। RCB और दिल्ली कैपिटल्स के बाद KKR ने भी चेन्नई के किले को आसानी से भेद दिया। 

इसे भी पढ़ें: CSK vs KKR: 'ये टीम 60 रन नहीं बना सकती...' किसने सोचा था MS Dhoni ऐसी बातें करेंगे, इस बयान से दुनिया हैरान

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मुझे 1 % भी शर्म नहीं आती... मोहम्मद रिजवान को क्यों आया गुस्सा? 'विन है या लर्न' के बाद एक और VIDEO वायरल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 April 2025 at 13:42 IST