अपडेटेड 12 April 2025 at 12:29 IST
CSK vs KKR: 'ये टीम 60 रन नहीं बना सकती...' किसने सोचा था MS Dhoni ऐसी बातें करेंगे, इस बयान से दुनिया हैरान
MS Dhoni: चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में 'चेन्नई एक्सप्रेस' मालगाड़ी की रफ्तार से चली और 20 ओवरों में सिर्फ 103 रन बना सकी।
- खेल समाचार
- 3 min read

CSK vs KKR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 25वें मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस बहुत खुश थे। उन्हें उम्मीद थी कि एमएस धोनी (MS Dhoni) कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे और टीम की किस्मत बदल जाएगी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में सीएसके का वो हाल हुआ जो आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने CSK को उसके गढ़ में जाकर शर्मसार कर दिया। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में 'चेन्नई एक्सप्रेस' मालगाड़ी की रफ्तार से चली और 20 ओवरों में सिर्फ 103 रन बना सकी। KKR ने महज 10.1 ओवरों में इस लक्ष्य का पीछा कर इतिहास रच दिया। IPL में ओवरों के लिहाज से ये CSK की सबसे बड़ी हार है।
मैच के बाद छलका एमएस धोनी का दर्द
लंबे समय बाद कप्तानी में वापसी कर रहे एमएस धोनी के लिए ये मैच आसान नहीं रहा। CSK के बल्लेबाजों ने कोलकाता के स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए। माही भी अपनी टीम को मुसीबत से नहीं निकाल पाए और सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। धोनी शुरुआत से ही ऐसे कप्तान रहे हैं, जो अपने खिलाड़ियों को बैक करने के लिए जाने जाते हैं। टीम भले ही खराब खेले, वो कभी उनकी कमियों को उजागर नहीं करते थे, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी ने जो कहा उसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा। CSK के कप्तान ने साफ-साफ कह दिया कि उनके ओपनर्स 6 ओवरों में 60 रन बनाने के काबिल नहीं हैं।
मैच के बाद एमएस धोनी ने कहा, ''आज मुझे लगा कि हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए हैं। चेन्नई में दूसरी पारी में गेंद रुककर आती थी, लेकिन आज पहली पारी में ऐसा हुआ। जब आप बहुत अधिक विकेट खो देते हैं, तो दबाव होता है और अच्छे स्पिनरों के सामने मिडिल ओवरों में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता।''
Advertisement
KKR के खिलाफ मैच में CSK ने शुरुआती 6 ओवरों में सिर्फ 31 रन बनाए। जब माही से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''हमारे सलामी बल्लेबाज अच्छे लेकिन वो पारंपरिक तरह से क्रिकेट खेलते हैं। वो आड़े-तिरछे शॉट नहीं खेलते। स्कोरकार्ड देखकर हताश न होना महत्वपूर्ण है। अगर हम अपने लाइनअप के साथ 60 रन की तलाश शुरू करते हैं तो हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा।''
पॉइंट्स टेबल पर KKR ने लगाई छलांग
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली शानदार जीत से अजिंक्य रहाणे की टीम को जबरदस्त फायदा हुआ है। KKR ने महज 61 गेंदों में 104 रनों का पीछा कर लिया और इससे उनका नेट रनरेट बेहतर हो गया है। आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स 6 में से 3 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं लगातार 5 हार के बाद चेन्नई की गाड़ी अटक गई है और वो 9वें स्थान पर हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 April 2025 at 12:29 IST