Advertisement

Updated May 22nd, 2024 at 23:29 IST

'भारत में लोग कोहली को न चुनने के…' T20 World Cup से पहले पोंटिंग ने बोल दिया सच

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने आगामी T20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Ricky Ponting Statement on Virat Kohli
रिकी पोंटिंग का विराट कोहली पर बड़ा बयान | Image:IPL
Advertisement

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग हैरान हैं कि भारत में लोग विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय क्रिकेट टीम में न चुनने के कारण क्यो ढूंढते हैं और उनका कहना है कि ये करिश्माई बल्लेबाज टी20 विश्व कप के लिए उनकी पहली पसंद है।

IPL 2024 में 14 मैचों में 708 रन बना चुके कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं, लेकिन उनके स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार चर्चा हो रही है।

Advertisement

कोहली पर क्या बोले पोंटिंग?

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने कहा- 

Advertisement

ये बहुत हैरानी भरा है। मुझे लगता है कि भारत में लोग हमेशा उन्हें नेशनल टीम में न चुनने के कारण ढूंढते रहते हैं या ये जताने की कोशिश में रहते हैं कि वो T20 क्रिकेट में बाकियों की तरह बेहतरीन नहीं हैं। 

पोंटिंग की कोहली को सलाह

Advertisement

पोंटिंग का मानना है कि अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना चाहिए, क्योंकि बाद में सूर्यकुमार यादव समेत अन्य तेजी से रन बना सकते हैं।

उन्होंने कहा- 

Advertisement

सलामी जोड़ी को लेकर चयनकर्ताओं को फैसला लेना है, क्योंकि यशस्वी जायसवाल भी टीम में हैं। जायसवाल के बल्लेबाजी क्रम पर फैसला लेना होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि पारी का आगाज कोहली और रोहित करेंगे। वो शीर्षक्रम में भूमिका बखूबी निभा सकता है। सूर्यकुमार और बाकी बल्लेबाज बाद में तेजी से रन बना सकते हैं। 

पोंटिंग ने कहा कि आजकल क्रिकेट में औसत से ज्यादा तरजीह स्ट्राइक रेट को मिल रही है, लेकिन भारतीय टीम के लिए कोहली की उपयोगिता को कमतर नहीं आंका जा सकता। उन्होंने कहा कि  तीन या चार साल पहले टीमें सोचती थी कि शीर्षक्रम पर कोई 80 या 100 रन बना ले, भले ही इसके लिए 60 गेंद खेल जाए, लेकिन अब टीमें चाहती हैं कि बल्लेबाज 15 गेंदों में 40 रन बनाए। पोंटिंग का मानना है कि दबाव के क्षणों में बड़े मैचों में विराट कोहली जैसा क्रिकेटर ही चाहिए। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला T20 मैच बारिश से धुला, बर्मिंघम में होगा दूसरा मुकाबला

Advertisement

Published May 22nd, 2024 at 23:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo