Advertisement

Updated May 5th, 2024 at 14:11 IST

IPL 2024: 'RCB वेंटिलेटर से बाहर मगर अभी भी ICU में', जडेजा ने क्यों कहा ऐसा?

अजय जडेजा का मानना है कि RCB के गेंदबाजों ने एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को ‘वेंटिलेटर’ से बाहर निकाल दिया है लेकिन अब भी ‘आईसीयू’ में है।

Reported by: Digital Desk
RCB takes revenge from SRH creates history
RCB ने SRH को हराकर रचा इतिहास | Image:IPL/BCCI
Advertisement

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजय जडेजा का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के गेंदबाजों ने एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को ‘वेंटिलेटर’ से बाहर निकाल दिया है लेकिन गुजरात टाइटंस पर जीत के बावजूद टीम अब भी ‘आईसीयू’ में है।

शनिवार को गुजरात के 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 38 गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दर्ज की। फाफ डु प्लेसी (64) और विराट कोहली (42) ने पावरप्ले में 92 रन की साझेदारी की लेकिन आरसीबी ने इसके बाद लगातार विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर बिना विकेट के 92 रन से छह विकेट पर 117 रन हो गया और एक समय गुजरात की अप्रत्याशित जीत की उम्मीद बंध गई थी।

Advertisement

जडेजा ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘‘अब भी कमजोरियां नजर आ रही हैं, आखिर में क्या हुआ। लेकिन मौका है। वे वेंटिलेटर से बाहर हैं लेकिन वे अब भी आईसीयू में हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘विराट और फाफ को बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद हम आज के मैच को लेकर उत्साहित हैं। लेकिन असली काम गेंदबाजों ने किया, एक ऐसा पहलू जिसमें आरसीबी पारंपरिक रूप से संघर्ष करती रही है।’’

जडेजा ने कहा, ‘‘गेंदबाजी विभाग ने अब उनके लिए योगदाना देना शुरू कर दिया है और हम सत्र के अंत के बारे में बात कर रहे हैं, यही वह बिंदु है जहां से जीत की वास्तविक संभावना में गति आती है।’’

Advertisement

प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB?

फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम के 11 मैचों में आठ अंक हैं और अगर RCB अपने बाकी सभी मैच जीत जाती है तो उसे अधिकतम 14 अंक मिल सकते हैं। लेकिन सवाल ये है कि मान लीजिए आरसीबी अपने तीनों मैच जीत जाएं, तो भी क्या प्लेऑफ में एंट्री के लिए 14 पॉइंट काफी होंगे? आइए समझते हैं RCB के प्लेऑफ में पहुंचने का पूरा समीकरण।

Advertisement

अगर RCB अपने सभी मैच जीतती है, तो उसे उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद या लखनऊ सुपर जायंट्स में से किसी एक को 1 से अधिक जीत न मिले। दोनों टीमों के 10 मैचों से 12 अंक हैं। आज लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है। ऐसे में आरसीबी के फैंस दुआ करेंगे कि KKR ये मुकाबला जीत जाए।

इसके अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स, दोनों के 10 अंक हैं, उन्हें दो से अधिक जीत नहीं मिलनी चाहिए। इसी तरह, पंजाब किंग्स के 10 मैचों में आठ पॉइंट हैं और उसे तीन से अधिक गेम नहीं जीतने चाहिए।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IPL 2024 में RCB अभी 'जिंदा' है, प्लेऑफ में पहुंचने का बढ़ा चांस, दुआ कीजिए बस ऐसा हो जाए

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 5th, 2024 at 14:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

2 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo