Advertisement

Updated April 17th, 2024 at 17:02 IST

IPL में बने 300 रन तो ये होगा वेन्यू, इस दिग्गज क्रिकेटर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

IPL 2024 सीजन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अब तक हुए 31 मैचों में बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूटे हैं, जिसमें हाइएस्ट टोटल भी शामिल है। अब IPL में 300 रन बनने के चर्चे हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Dale Steyn predicted the first 300 runs to be scored at these stadiums in IPL
डेल स्टेन ने IPL में इन स्टेडियम पर सबसे पहले 300 रन बनने की भविष्यवाणी की | Image:IPL
Advertisement

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सीजन रिकॉर्डतोड़ साबित हो रहा है। सीजन में अब तक 31 मैच खेले गए हैं और बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूटते हुए दिखे हैं। सबसे बड़ा रिकॉर्ड जो ध्वस्त हुआ है, वो हाइएस्ट टोटल का है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजों ने ऐसा गदर मचाया कि एक नहीं, बल्कि दो बार सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ डाला। 

दो बार की चैंपियन SRH ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पिछले मैच में ऐसी घातक बल्लेबाजी की कि 20 ओवर में 287 रन का रिकॉर्ड स्कोर बना डाला। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा।SRH ने इसी सीजन 277 रन बनाए थे और कुछ ही दिनों में उसने अपना ये रिकॉर्ड तोड़ डाला। 

Advertisement

SRH ने IPL में 287 रन बनाकर दुनिया हिला डाली है। टीम ने ऐसा तहलका मचाया है कि अब IPL में 300 रन बनने की बातें चल रही हैं और अगर ऐसा होता है तो ये यहां कहां होगा, इसकी भी भविष्यवाणी हो गई है। दरअसल साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डेल स्टेन (Dale Steyn) ने इसको लेकर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने भविष्यवाणी की है कि अगर IPL में 300 का स्कोर बना तो इसका वेन्यू क्या होगा? 

Advertisement

स्टेन ने बताया 300 वाला वेन्यू

Advertisement

स्टेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस पोस्ट में लिखा-

बैंगलोर, मुंबई और कोलकाता। शायद इस IPL में नहीं, लेकिन जब 300 बनेंगे, तो ये सबसे पहले इनमें से किसी एक मैदान पर होगा।

डेल स्टेन ने आखिर इन तीन वेन्यू को ही क्यों चुना, आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं। बता दें कि मौजूदा IPL 2024 सीजन में तीन बार रिकॉर्ड तोड़ स्कोर बना है। दो बार सनराइजर्स हैदराबाद और एक बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाया है। हैदराबाद ने बेंगलुरु में 287 रन से पहले मुंबई में 277 का पहाड़नुमा स्कोर बनाया था और RCB के 263 के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने विशाखापटनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था। बेंगलुरु और मुंबई को तो स्टेन ने इसलिए चुना है, लेकिन कोलकाता में भी रनों की बरसात होती है। कल, 16 अप्रैल को KKR और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला इसका गवाह है, जिसमें पहली पारी में 223 का विशाल स्कोर बना और दूसरी पारी में ये चेज भी हुआ। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024: पंजाब के खिलाफ गदर मचाने को तैयार रोहित शर्मा, मैच से पहले किया ये खास काम; देखें VIDEO

Advertisement

Published April 17th, 2024 at 16:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo