अपडेटेड 14 December 2025 at 10:03 IST
GOAT India Tour 2025: फुटबॉलर लियोनेल मेसी का मुंबई में होगा ग्रैंड वेलकम, पढ़िए संडे इवेंट का पूरा शेड्यूल; आज इन रास्तों पर लग सकता है जाम
कोलकाता में GOAT टूर इंडिया के पहले दिन ही अफरा-तफरी मच गई, जब अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी की ठीक से एक झलक न देख पाने पर समर्थकों ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ की।
- खेल समाचार
- 2 min read

कोलकाता में GOAT टूर इंडिया के पहले दिन ही अफरा-तफरी मच गई, जब अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी की ठीक से एक झलक न देख पाने पर समर्थकों ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ की। लेकिन, इसके बाद हैदराबाद में एक पूरी तरह से तालमेल वाला और व्यवस्थित इवेंट हुआ, जहां लोगों ने मेसी के भीड़ के साथ दिल से बातचीत का खूब आनंद लिया।
हैदराबाद के बाद इस इवेंट के लिए मेसी का तीसरा पड़ाव मुंबई होगा, जहां मौजूदा वर्ल्ड कप विजेता के लिए पूरे दिन के इवेंट्स तय हैं। मेसी अब तक दोनों शहरों में इस इवेंट के दौरान रोड्रिगो डी पॉल और लुइस सुआरेज के साथ रहे हैं।
संडे इवेंट का पूरा शेड्यूल
रविवार को शाम लगभग 4:30 बजे मेसी के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में एक इवेंट के लिए दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ शामिल होने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रह सकते हैं। इसके बाद उनके वानखेड़े स्टेडियम जाने की उम्मीद है, जहां शाम लगभग 5 बजे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ एक प्रदर्शनी मैच की योजना है।
इसके बाद यह इवेंट एक फैशन शो में होगा जहां मेसी अपने कतर 2022 FIFA वर्ल्ड कप की यादगार चीजों की नीलामी करेंगे। मेसी 'GOAT फुटबॉल क्लिनिक' में भी हिस्सा लेने वाले हैं, जो महाराष्ट्र सरकार की एक पहल है, जहां उनसे कई बच्चों को टिप्स और सलाह देने की उम्मीद है। भारतीय फुटबॉल आइकन सुनील छेत्री ने भी मुंबई में अपनी मौजूदगी की पुष्टि की है।
Advertisement
मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की
कोलकाता जैसी स्थिति से बचने के लिए मुंबई पुलिस ने मुंबई के लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने यात्रियों को दोपहर 12:00 बजे से रात 11:00 बजे तक दक्षिण मुंबई में भारी भीड़ और गाड़ियों की भीड़भाड़ की चेतावनी दी है।
वन-वे ट्रैफिक में बदलाव इन जगहों पर लागू होंगे
Advertisement
- D रोड: N.S. रोड से E & C रोड जंक्शन तक पश्चिम से पूर्व
- E रोड: D रोड से C रोड जंक्शन तक दक्षिण की ओर
- वीर नरीमन रोड (दक्षिण की ओर): चर्चगेट जंक्शन से E रोड तक सीमित पहुंच
मेस्सी टूर के बाद इन सड़कों पर भी ट्रैफिक बंद रहेगा
- चंद्र बोस रोड (उत्तर की ओर): नेताजी सुभाष एयर इंडिया जंक्शन से माफतलाल जंक्शन तक
- कोस्टल रोड (दक्षिण की ओर): वर्ली/टारदेव से मरीन ड्राइव तक
- कोस्टल रोड (उत्तर की ओर): मरीन ड्राइव से वर्ली/टारदेव तक
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 10:00 IST