अपडेटेड 26 November 2025 at 17:23 IST
Jeet Pabari Suicide: पूर्व क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा पर टूटा दुखों का पहाड़, साले ने राजकोट में अपने घर पर किया सुसाइड
पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के साले जीत रसिकभाई पाबरी ने बुधवार को राजकोट में अपने घर पर सुसाइड कर लिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के साले जीत रसिकभाई पाबरी ने बुधवार को राजकोट में अपने घर पर सुसाइड कर लिया। उन्हें मालवीय नगर पुलिस टीम एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और अभी कानूनी प्रक्रिया चल रही है।
आपको बता दें कि ठीक एक साल पहले इसी दिन उनकी पूर्व मंगेतर ने उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि जीत ने इस आरोप की वजह से ही सुसाइड जैसा कदम उठाया है।
क्या है पूरा मामला?
पिछले साल दर्ज की गई FIR में जीत की पूर्व मंगेतर ने आरोप लगाया था कि जीत ने उसके साथ शादी का वादा किया और संबंध बनाए। आरोप में ये भी कहा गया था कि सगाई के बाद भी उनका शोषण जारी रहा और बाद में उन्होंने अचानक रिश्ता तोड़ दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीत ने राजकोट में अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड की है। आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे हॉस्पिटल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने जीत को मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
पुजारा ने 2013 में की थी शादी
गौरतलब हो कि टीम इंडिया में टेस्ट क्रिकेट के एक मजबूत खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने 13 फरवरी, 2013 को राजकोट में पूजा पाबरी से शादी की थी। उनकी शादी परिवार के लोगों के जरिए तय हुई थी, और उसके बाद इस कपल के बीच एक मजबूत रिश्ता रहा। पूजा एक लेखिका और एंटरप्रेन्योर हैं जो खुद को पुजारा का शांत सपोर्ट सिस्टम बताती हैं और हाल ही में उन्होंने चेतेश्वर की पत्नी होने पर एक किताब लिखी है।
Advertisement
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 17:09 IST